चीन कर रहा जंग की तैयारी: हुआ बड़ा खुलासा, बनाई इतनी बड़ी योजना

लद्दाख सीमा पर चीन की गतिविधियाँ बढ़ती जा रही हैं। गलवान से पीछे हटने के साथ ही चीन ने अन्य क्षेत्रों पर अपनी सेना बढ़ा दी। वहीं पूर्वी लद्दाख के पास स्थित होतान एयरबेस को हाई अलर्ट पर एक्टिव कर दिया है।

Update:2020-07-20 20:18 IST

नई दिल्ली: लद्दाख सीमा पर चीन की गतिविधियाँ बढ़ती जा रही हैं। गलवान से पीछे हटने के साथ ही चीन ने अन्य क्षेत्रों पर अपनी सेना बढ़ा दी। वहीं पूर्वी लद्दाख के पास स्थित होतान एयरबेस को हाई अलर्ट पर एक्टिव कर दिया है। ताजा सैटेलाइट तस्वीरों से खुलासा हुआ कि इस चीनी एयरबेस पर फाइटर जेट, ड्रोन्स, बमवर्षक और मिसाइल सिस्टम्स की तैनाती की गयी है।

होटान एयरबेस पर चीन ने तैनात किये फाइटर एयरक्राफ्ट

भारत और चीन के बीच लद्दाख में जारी तनाव को लेकर भले ही राजनयिक और सैन्य स्तर पर बातचीत कर दोनों देशों की सेनाओं के बीच शांति बनाने का प्रयास किया जा रहा है लेकिन चीनी सेना अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रही है। लद्दाख को लेकर सैटेलाइट तस्वीरों से खुलासा हुआ कि लेह से 382 किलोमीटर दूर शिनजियांग प्रांत में होटान एयरबेस को भी चीन मजबूत कर रहा है। यहां चीनी सेना ने फाइटर एयरक्राफ्ट के साथ ही अर्ली वार्निंग अवाक्स एयरक्राफ्ट और एयर डिफेंस यूनिट्स की तैनाती की है।

ये भी पढ़ेंः इमरान खान के लिए बजी खतरे की घंटी, सत्ता से हटाने के लिए विपक्ष हुआ एकजुट

ये एयरक्राफ्ट किये गए तैनात

चीन ने होटान एयरबेस पर शेनयांग जे-8 इंटरसेप्टर एयरक्राफ्ट और शेयनांग की फाल्कर को भी तैनात किया है। बता दें कि शेनयांग जे-8 इंटरसेप्टर एयरक्राफ्ट की डिजाइन रूस से चुराई गयी है। सिंगल सीटर यह प्लेन तेजगति से काफी ऊंचाई पर उड़ान भरने में सक्षम है।

Full View

ये भी पढ़ेंः अब कोरोना महामारी से बचाएगी ये दवा, लाॅन्च हुआ मेडिसिन का जेनरिक वर्जन

जे-10 फाइटर एयरक्राफ्ट्स

बता दें कि साल 2014 में होतां एयरबेस पर जे-10 फाइटर एयरक्राफ्ट्स रखने की योजना बनाई गयी थी। हालाँकि इसकी जगह मिग 21 के चीनी संस्करण J-7 को मिली। चीन सेना ने ये फैसला जे 7 की प्रतिकूल मौसम में भी ऑपरेशनल क्षमताओं की वजह से लिया। बाद में साल 2017 से इसी लोकेशन पर J-8II और J-11B लड़ाकू विमानों को भी देखा गया, हालाँकि इनकी संख्या कम थी।

देश दुनिया की और खबरों को तेजी से जानने के लिए बनें रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।

Tags:    

Similar News