10 जुलाई : ईरान आईएईए को लेकर करेगी आपात बैठक

यह बैठक ऐसे समय में बुलाई जा रही है जब ईरान ने विश्व शक्तियों के साथ 2015 में हुए समझौते में तय की गई सीमाओं में से एक का उल्लंघन किया है।;

Update:2019-07-10 11:13 IST

विएना: संयुक्त राष्ट्र की परमाणु हथियारों पर निगरानी रखने वाली संस्था ने कहा कि वह 10 जुलाई को ईरान के परमाणु कार्यक्रम पर आपात बैठक बुलाएगी।

ये भी देंखे:लांबा लांबा घूंघट काहे को डाला… देखें तमंचे पर विधायक का डिस्को

यह बैठक ऐसे समय में बुलाई जा रही है जब ईरान ने विश्व शक्तियों के साथ 2015 में हुए समझौते में तय की गई सीमाओं में से एक का उल्लंघन किया है।

ये भी देंखे: बुलन्दशहर के जिलाधिकारी अभय सिंह के आवास पर खनन मामले में सीबीआई का छापा

अंतरराष्ट्रीय परमाणु ऊर्जा एजेंसी (आईएईए) के बोर्ड ऑफ गवर्नर्स की बैठक अमेरिका के अनुरोध पर 10 जुलाई को 14:30 बजे होगी।

Tags:    

Similar News