इराकी PM का बड़ा ऐलान, इस्लामिक स्टेट के साथ युद्ध समाप्ति की घोषणा

Update:2017-12-10 09:17 IST
इराकी PM का बड़ा ऐलान, इस्लामिक स्टेट के साथ युद्ध समाप्ति की घोषणा

बगदाद: इराकी प्रधानमंत्री हैदर अल अबादी ने घोषणा करते हुए कहा, कि आतंकवादी संगठन इस्लामिक स्टेट (आईएसआईएस) के साथ देश का युद्ध समाप्त हो गया है। अल अबादी ने एक संवाददाता सम्मेलन में कहा, 'आईएसआईएस के कब्जे में सीरिया के पास बचे हुए इराकी क्षेत्र अब पूरी तरह से इराकी सशस्त्र सेना के कब्जे में हैं।'

इराकी प्रधानमंत्री ने कहा, 'हमारी सेना इराकी-सीरियाई सीमा पर पूरी तरह से नियंत्रण में है। इसलिए मैं आईएस के विरुद्ध युद्ध समाप्ति की घोषणा करता हूं।'

'हमने कम समय में जीत दर्ज की'

अल अबादी ने कहा, 'हमारे दुश्मन हमारी सभ्यता को समाप्त करना चाहते हैं, लेकिन हमने अपनी एकता व प्रतिबद्धता से जीत दर्ज की है। हमने कम समय में जीत दर्ज की है।' इराकी सैन्य बलों ने एक बयान जारी कर कहा, कि इराक को पूरी तरह से आईएस के कब्जे से मुक्त करा लिया गया है।

बता दें, कि रावा क्षेत्र में नवंबर में हार के बाद सीमा क्षेत्र पर कुछ क्षेत्र आईएस के कब्जे में थे। इराक ने यह घोषणा ऐसे समय की है जब रूसी सेना ने दो दिन पहले ही सीरिया में आईएस को हराने के अपने अभियान पूरे होने की घोषणा की थी।

आईएएनएस

Tags:    

Similar News