Israel - Hezbollah war : हिजबुल्लाह ने इजरायल पर किया बड़ा हमला, 165 राॅकेट दागे, जानिए कितना हुआ नुकसान?
Israel - Hezbollah war : इजरायल और हिज्बुल्लाह के बीच छिड़ा युद्ध थमने का नाम नहीं ले रहा है। लेबनान स्थित आतंकवादी समूह हिजबुल्लाह ने सोमवार को उत्तरी इजराइल पर रॉकेट से बड़ा हमला कर दिया है।;
Israel - Hezbollah war : इजरायल और हिज्बुल्लाह के बीच छिड़ा युद्ध थमने का नाम नहीं ले रहा है। लेबनान स्थित आतंकवादी समूह हिजबुल्लाह ने सोमवार को उत्तरी इजराइल पर रॉकेट से बड़ा हमला कर दिया है। इस दौरान करीब 165 से ज़्यादा रॉकेट दागे गए हैं। बताया जा रहा है कि इस हमले में एक बच्ची सहित सात लोग घायल हुए हैं। वहीं, इजरायल ने बताया कि हिजबुल्लाह की ओर दागे गए रॉकेटों को हवा में मार गिराया है। बता दें कि एक दिन पहले ही इजराइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने बेरूत में हिजबुल्लाह पर सितंबर में हुए पेजर हमले की जिम्मेदारी लेते हुए कहा था कि उन्होंने ही ऑपरेशन को मंजूरी दी थी।
इजरायली सेना (IDF) ने सोशल मीडिया एक्स पर सोमवार को रॉकेट हमले के बाद का एक वीडियो पोस्ट किया। इसमें लिखा, ये हमले उत्तरी इज़राइल पर किए गए हैं। हम हिज़्बुल्लाह के आक्रमण के खिलाफ अपने नागरिकों की रक्षा करना जारी रखेंगे। वहीं, इजरायली मीडिया ने बताया कि हिजबुल्लाह ने उत्तर इजरायल पर करीब 165 से रॉकेट दागे है। इस हमले में एक साल की बच्ची सहित सात लोग घायल हुए हैं।
हिजबुल्लाह ने ली हमले की जिम्मेदारी
मीडिया रिपोर्ट में कहा गया है कि बिएना में 27 वर्षीय महिला और 35 वर्षीय पुरुष को रॉकेट हमले के बाद छर्रे लगने से घायल हो गए और उन्हें नहरिया के गैलिली मेडिकल सेंटर ले जाया गया, जहां उनका इलाज किया जा रहा है। वहीं, IDF ने कहा कि गैलिली मेडकिल सेंटर पर लगभग 50 रॉकेट दागे गए और अन्य रॉकेट के जरिए कर्मिल और आस-पास के शहरों को निशाना बनाया है। वहीं, हिजबुल्लाह ने हमले की ज़िम्मेदारी लेते हुए कहा कि उसने कर्मिल बस्ती में पैराट्रूपर्स ब्रिगेड के लिए एक प्रशिक्षण बेस को निशाना बनाया है।
रॉकेट को हवा में ही कर दिया ध्वस्त
वहीं, इजरायली मीडिया रिपोर्ट में दावा किया गया है कि हाइफ़ा को लेकर चल रही लड़ाई के बीच ये बड़ा हमला है। हिजबुल्लाह ने बंदरगाह शहर पर दो बार में 90 रॉकेट दागे है, हालांकि उन्हें हवा में ही मार गिराया गया है, जबकि कुछ रॉकेट को रोक कर खुले क्षेत्रों में गिरा दिया गया है।