Israel Hezbollah War : इजरायल ने हिजबुल्लाह के हेडक्वार्टर पर किया हमला, पीएम नेतन्याहू बोले - ...जारी रहेगी जंग

Israel Hezbollah War : इजरायल और हिजबुल्लाह के बीच छिड़ी जंग थमने का नाम नहीं ले रही है। इजरायली सेना ने बेरूत में हिजबुल्लाह के मुख्यालय पर हमला कर दिया है, ये हमला काफी बड़ा बताया जा रहा है।

Newstrack :  Network
Update:2024-09-27 22:22 IST

Israel Hezbollah War : इजरायल और हिजबुल्लाह के बीच छिड़ी जंग थमने का नाम नहीं ले रही है। इजरायली सेना ने बेरूत में हिजबुल्लाह के मुख्यालय पर हमला कर दिया है, ये हमला काफी बड़ा बताया जा रहा है। वहीं, हिजबुल्लाह के अल-मनार टीवी ने कहा कि बेरूत के दक्षिणी उपनगरों पर इजरायली हमलों में एक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि 50 लोग घायल हैं। बता दें कि बीते कई दिनों से जारी लड़ाई मेें लेबनान के अब तक 700 से अधिक लोगों की मौत हो गई है, जबकि 2600 लोग घायल हुए हैं।

इजरायली सेना के प्रवक्ता डैनियल हगारी ने दावा किया कि लेबनान की राजधानी बेरूत में हिजबुल्लाह के मुख्यालय पर पर हमला किया है। बेरूत में हवाई हमले के बाद आसमान में काले रंग का गुबार दिखाई दिया है। बताया जा रहा है कि हिजबुल्लाह का ये मुख्यालय रिहायशी क्षेत्र में एक इमारत के नीचे था। इजरायल ने यह हमला हिजबुल्लाह के मुखिया नसरुल्लाह पर किया था, जो एक बंकर में छिपा था। हालांकि हिज्बुल्लाह की तरफ से इसका खंडन किया गया है। इस हमले में छह इमारतें पूरी तरह से तबाह हो गई हैं। इस हमले के बाद पीएम नेतन्याहू ने अपनी यात्रा को छोटा करके स्वदेश लौट रहे हैं। 

हम अपने सैन्य अभियान को जारी रखेंगे 

इजरायली सेना ने यह हमला उस समय किया, जब इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने संयुक्त राष्ट्र महासभा को संबोधित करके हटे ही थी। वहीं, इजराइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने शुक्रवार को संयुक्त राष्ट्र महासभा (UNGA) में अपने संबोधन में कहा कि यह सच है, इजरायल शांति चाहता है। इसके साथ ही उन्होंने इजराइल और हिजबुल्लाह के बीच चल रहे युद्ध को लेकर स्पष्ट रूप से कहा कि हम अपने सैन्य अभियान को तब तक जारी रखेंगे, जब तक कि उसके सभी उद्देश्य पूरे नहीं हो जाते है। उन्होंने कहा कि हमारे नागरिकों को सुरक्षित उनके घर वापस भेजने का पूरा अधिकार है और हम यही कर रहे हैं। इजरायली प्रधानमंत्री का ये बयान हमास के साथ एक साल के संघर्ष के बाद बढ़ते तनाव और हिजबुल्लाह से जुड़े हमलों की नई रिपोर्टों के बीच आया है।

Tags:    

Similar News