रोम : इटली में रविवार को आम चुनाव हो रहे हैं। देश में आव्रजन और अर्थव्यवस्था जैसे मुद्दों पर मतभेदों के बीच चुनाव हो रहे हैं।
बीबीसी के मुताबिक, फाइव स्टार मूवमेंट, सत्तारूढ़ डेमोक्रेटिक पार्टी और पूर्व प्रधानमंत्री सिल्वियो बर्लुस्कोनी के दक्षिणपंथी गठबंधन जीतने का दंभ भर रहे हैं।
ये भी देखें : ऐतिहासिक विजय पर मोदी बोले- त्रिपुरा की जीत एक मजबूत संगठन की देन
कर चोरी के आरोप में दोषी ठहराए जाने की वजह से बर्लुस्कोनी (81) अगले साल तक सार्वजनिक पद ग्रहण नहीं कर सकते।
चार बार प्रधानमंत्री रह चुके बर्लुस्कोनी ने आव्रजन विरोधी लीग पार्टी के साथ गठबंधन किया है और देश का नेतृत्व करने को लेकर यूरोपीय संसद के अध्यक्ष एंटोनियो टजानी का समर्थन किया है।
रविवार को हो रहे चुनाव के आधिकारिक नतीजे सोमवार को आने की उम्मीद है।