काबुल: सैन्य अकादमी के पास आत्मघाती हमले में छह लोगों की मौत

मंत्रालय के बयान के अनुसार एक सैनिक ने एक संदिग्ध व्यक्ति को उनकी ओर आते देखा, जिसके बाद आत्मघाती ने ‘मशाल फहीम अकादमी’ के पास खुद को उड़ा लिया।;

Update:2019-05-30 15:29 IST

काबुल: अफगान की राजधानी में सैन्य अकादमी पर आत्मघाती हमले में कम से कम छह लोगों की मौत हो गई। अफगान अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

ये भी देंखे:‘बदली हुई’ इंग्लैंड और भारत हैं प्रबल दावेदार : पीटरसन

गृह मंत्रालय ने बताया कि गुरुवार को हुए हमले में छह अन्य लोग घायल भी हुए हैं।

मंत्रालय के बयान के अनुसार एक सैनिक ने एक संदिग्ध व्यक्ति को उनकी ओर आते देखा, जिसके बाद आत्मघाती ने ‘मशाल फहीम अकादमी’ के पास खुद को उड़ा लिया।

ये भी देंखे:कई भारतीय भारोत्तोलक डोपिंग उल्लघंन में पकड़े गये: आईडब्ल्यूएलएफ

काबुल पुलिस प्रमुख फिरदोस फरमार्ज ने बताया कि पुलिस पश्चिमी काबुल में हुए हमले से जुड़ी जानकारियां बटौरने की कोशिश कर रही है।

किसी समूह ने अभी तक हमले की जिम्मेदारी नहीं ली है।

(भाषा)

Tags:    

Similar News