अभी-अभी यहां हुआ भीषण विमान हादसा, कई लोगों की मौत, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी

कोरोना वायरस की महामारी के बीच फिलीपींस की राजधानी मनीला में बड़ा विमान हादसा हो गया है। रविवार को एयरपोर्ट के रनवे पर उतरते समय हवाई जहाज में आग गई। इस हादसे में विमान में सवार सभी यात्रियों की मौत हो गई है।;

Update:2020-03-29 22:11 IST

नई दिल्ली: कोरोना वायरस की महामारी के बीच फिलीपींस की राजधानी मनीला में बड़ा विमान हादसा हो गया है। रविवार को एयरपोर्ट के रनवे पर उतरते समय हवाई जहाज में आग गई। इस हादसे में विमान में सवार सभी यात्रियों की मौत हो गई है।

एयरपोर्ट के अधिकारियों ने बताया कि लॉयन एयर इन द्वारा संचालित एक विमान हवाई अड्डे के रनवे पर उतरते समय आग की लपटों में घिर गया।

यह भी पढ़ें...जर्मनी से बुरी खबर: कोरोना संकट से परेशान, वित्त मंत्री थॉमस शेफर ने कर ली खुदकुशी

हादसे में विमान में सवार सभी आठ लोगों की मौत हो गयी। घटना की सूचना मिलते ही फिलीपींस नागरिक उड्डन प्राधिकरण(सीएपी) के अधिकारी मौके पर पहुंचे हैं।



यह भी पढ़ें...कोरोना: मरीज को होती हैं ये दिक्कतें, WHO ने बताया वायरस के सटीक लक्षण

इस हल्के विमान में पायलट और क्रू मेंबर समेत 8 लोग सवार थे जिसमें एक डाॅक्टर, एक नर्स, एक जहाज में चलने वाला डाॅक्टर और एक अमेरिकी व्यक्ति, एक कनाडियन व्यक्ति शामिल हैं। स्थानीय मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक यह जानकारी सामने आई है।

Tags:    

Similar News