इन दिनों पीएम मोदी तीन दिन की अमेरिका यात्रा पर हैं। आज पीएम मोदी संयुक्त राष्ट्र महासभा को संबोधिक किया। इस दौरान प्रधानमंत्री मोदी आतंकवाद, वैक्सीन की मान्यता के साथ अन्य कई मुद्दों पर भी बात किए। बता दें कि मोदी संयुक्त राष्ट्र महासभा के 76 वें सत्र को संबोधित करते हुए अफगानिस्तान का भी जिक्र किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि आंतकवाद अफगानिस्तान की धरती को आंतक फैलाने के लिए इस्तेमाल न करें। किसी भी हाल में आतंकवाद को रोकना होगा। हम सब को अंतर्राष्ट्रीय समुदाय के लिए आवाज उठानी होगी।