South Korea: दक्षिण कोरिया में बड़ा हादसा, 181 लोगों को ले जा रहा विमान क्रैश, 179 की मौत

Plane crashes in South Korea: हादसा के समय विमान में 6 क्रू और 175 यात्री सवार थे। योनहाप न्यूज एजेंसी की रिपोर्ट के अनुसार, जब विमान लैंडिंग कर रहा था तो उसी दौरान वह रनवे से फिसलकर बाउंड्री वॉल से टकरा गया और विमान में आग लग गया।

Report :  Network
Update:2024-12-29 07:30 IST

Plane crashes in South Korea (Pic:Social Media)

Plane crashes in South Korea: दक्षिण कोरिया में बड़ा विमान हादसा हो गया। 181 लोगों को ले जा रहा विमान बोइंग 737-800 मुआन इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर क्रैश हो गया, जिसमें 179 लोगों की मौत हो गई। यह भयंकर हादसा उस समय हुआ जब विमान रनवे पर लैडिंग कर रहा था। यह हादसा स्थानीय समयानुसार सुबह 9ः07 बजे दक्षिण-पश्चिमी तटीय एयरपोर्ट पर हुआ। हादसा के समय विमान में 6 क्रू और 175 यात्री सवार थे। 47 मृत शरीर विमान के पिछले हिस्से में पाए गए। कुल 85 शव बरामद किए जा चुके हैं। मरने वालों की संख्या बढ़ने की आशंका जताई जा रही है।

योनहाप न्यूज एजेंसी की रिपोर्ट के अनुसार, जब विमान लैंडिंग कर रहा था तो उसी दौरान वह रनवे से फिसलकर बाउंड्री वॉल से टकरा गया और विमान में आग लग गया। बाउंड्री वॉल से टकराते ही विमान में आग लग गई। जिससे एयरपोर्ट पर अफरा तफरी मच गई। मुआन एयरपोर्ट पर तत्काल रेस्क्यू ऑपरेशन जारी किया गया। विमान में आग लगने के बाद आसमान धुएं के गुबार से भर गया। दक्षिण कोरिया के कार्यवाहक राष्ट्रपति चोई सांग-मू ने इस विमान हादसे पर गहरा दुख जताया है। साथ ही उन्होंने मुआन एयरपोर्ट पर तुरंत रेस्क्यू ऑपरेशन का आदेश दिया।

बता दे कि 25 दिसंबर को अजरबैजान एयरलाइंस का एक जेट विमान कजाकिस्तान के अक्तौ के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गया, इस विमान में 67 लोग सवार थे जिसमें से 38 लोगों की मौत हो गई थी। 

Tags:    

Similar News