वाशिंगटन : व्हाइट हाउस के बाहर एक शख्स ने खुद अपने सिर में गोली मार दी। अमेरिका के खुफिया सेवा विभाग के प्रवक्ता ने यह जानकारी दी। सीएनएन के मुताबिक, प्रवक्ता ने बताया कि शनिवार दोपहर को यह शख्स व्हाइट हाउस की चारदीवारी के पास पहुंचा, हैंडगन निकाली और कई राउंड गोलियां चलाई लेकिन कोई भी गोली व्हाइट हाउस को निशाना बनाकर नहीं चलाई गई।
कानून प्रवर्तन से जुड़े एक सूत्र ने बताया कि हमलावर ने खुद को गोली मारने से पहले अपने फोन पर गोली चलाई। इस संबंध में कोई भी सुसाइड नोट बरामद नहीं हुआ है लेकिन घटनास्थल पर एक किताब में कुछ लिखा मिला है।
खुफिया विभाग के प्रवक्ता ने बताया कि इस घटना में हमलावर की मौत हो गई लेकिन किसी और को कोई चोट नहीं पहुंची है।
ये भी देखें :अब सिर्फ डोनाल्ड ट्रंप के दामाद रह गए जेयर्ड कुश्नर, राष्ट्रपति के नहीं
हमलावर को एक ही गोली लगी और खुफिया सेवा विभाग के कर्मियों ने उस पर कोई भी गोली नहीं चलाई।
सीएनएन के मुताबिक, राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और प्रथम महिला मेलानिया ट्रंप फ्लोरिडा के मार-ए-लागो में हैं।
व्हाइट हाउस के उपप्रेस सचिव होगान गिडले ने कहा, "हम इस घटना से वाकिफ हैं। राष्ट्रपति को इसके बारे में सूचित कर दिया गया है।"
खुफिया विभाग के प्रवक्ता ने सीएनएन को बताया कि वाशिंगटन का मेट्रोपॉलिटन पुलिस विभाग मामले की जांच कर रहा है।
प्रवक्ता ने बताया कि कानून प्रवर्तन अधिकारियों ने पीड़ित की शिनाख्त कर ली है लेकिन अभी उसका नाम उजागर नहीं किया गया है।