पाकिस्तानी सेना विश्व से मांग रही मदद, आतंकी मसूद ने माना हुई थी एयर स्ट्राइक

भारत के साथ जारी तनाव पर पाकिस्तानी सेना ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर पहले तो अपनी मीडिया से कहा कि सही से रिपोर्टिंग करें। जिससे देश के अमन पर कोई आंच न आ सके। इसके साथ ही सेना ने देशों से मदद की अपील भी की है। सेना का दावा है कि भारत ने हमारा  F-16 गिराया ही नहीं क्योंकि आज की कार्रवाई में F-16 का प्रयोग भी नहीं किया है।

Update: 2019-02-27 08:30 GMT

इस्लामाबाद : भारत के साथ जारी तनाव पर पाकिस्तानी सेना ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर पहले तो अपनी मीडिया से कहा कि सही से रिपोर्टिंग करें। जिससे देश के अमन पर कोई आंच न आ सके। इसके साथ ही सेना ने देशों से मदद की अपील भी की है। सेना का दावा है कि भारत ने हमारा F-16 गिराया ही नहीं क्योंकि आज की कार्रवाई में F-16 का प्रयोग भी नहीं किया है।

ये भी देखें : तनाव के बीच कई एयरपोर्ट हाई अलर्ट पर, अमृतसर एयरस्पेस बंद

पाकिस्तानी आर्मी ने ये भी दावा किया कि भारत के दो फाइटर प्लेन को कब्जे में लिया और 2 पायलट हिरासत में हैं। एक घायल पायलट का इलाज चल रहा है।

सेना के प्रवक्ता ने कहा, किसी भी सूरत में हम जंग की तरफ नहीं जाना चाहते।

उन्होंने कहा, हमने 6 टारगेट को लॉक किया और जिम्मेदारी के साथ लक्ष्य पर निशाना किया।

ये भी देखें : #surgicalstrike2 के बाद गृह मंत्री राजनाथ सिंह की अजीत डोभाल के साथ अहम बैठक

मसूद ने माना हुई है एयर स्ट्राइक

जैश-ए-मोहम्मद सरगना अज़हर मसूद ने स्वीकार किया कि भारतीय वायुसेना ने बालाकोट के आतंकवादी कैंप पर हवाई हमले किए थे।

रिपोर्ट्स के मुताबिक, अजहर ने कहा कि हवाई हमलों में उसके संगठन एवं परिवार को कोई क्षति नहीं पहुंची।

 

Tags:    

Similar News