मेक्सिको : बस दुर्घटना में 7 मरे, 28 घायल

Update:2018-06-17 10:45 IST

मेक्सिको सिटी: मेक्सिको के जलिस्को राज्य के ग्वादालाहारा शहर में एक बस दुर्घटना में सात लोगों की मौत हो गई जबकि 28 लोग घायल हो गए।

समाचार एजेंसी सिन्हुआ ने बताया, 40 लोगों को ले जा रही बस ग्वादालाहारा के पास त्लाक्वेपेक कस्बे में शुक्रवार रात पलटकर नहर में जा गिरी।

यह भी पढ़ें: अमेरिका ने इजरायली कारोबारी की 14 कंपनियों पर प्रतिबंध लगाए

जलिस्को के एक सार्वजनिक अधिकारी ने शनिवार को एक बयान जारी कर बताया कि दुर्घटना में सात लोगों की मौत हुई है जिसमें दो साल व 11 साल के दो बच्चे शामिल हैं।

दुर्घटना में घायल हुए 25 लोगों का इलाके के पांच अस्पतालों में इलाज जारी है वहीं, तीन घायलों को अस्पताल से छुट्टी मिल गई है।

दुर्घटना के कारणों की जांच शुरू हो गई है। इसके साथ ही वाहन चालक को भी खोजा जा रहा है। घायलों में उसका नाम नहीं है, इसलिए ऐसा माना जा रहा है वह घटना के बाद फरार हो गया था।

--आईएएनएस

Tags:    

Similar News