Mexico Train Accident: मैक्सिको में आग की लपटों के बीच दौड़ी ट्रेन, कई मकान जलकर खाक, देखें वीडियो
Mexico Train Accident: अमेरिका के पड़ोस में स्थित मैक्सिको में एक बड़ा ट्रेन हादसा हुआ है। जिसमें एक तेल टैंकर रेलवे ट्रैक के पास ओवरपास से टकरा गई जिसके बाद पटरी पर तेल फैल गया।;
Mexico Train Accident: अमेरिका के पड़ोस में स्थित मैक्सिको ( mexico) में में एक बड़ा ट्रेन हादसा हुआ है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक एक तेल टैंकर रेलवे ट्रैक के पास ओवरपास से टकरा गई जिसके बाद पटरी पर तेल फैल गया। देखते ही देखते पूरे ट्रैक में भीषण आग लग गई। ट्रैक पर आग की लपटों के बीच एक कार्गों ट्रेन रफ्तार के साथ दौड़ती दिखी। इस खौफनाक हादसे (mexico train accident) का वीडियो बीएनओ न्यूज ने अपने ट्वीटर हैंडल से ट्वीट किया है। आग की बड़ी लपटें उठने के बाद इलाके में हड़कंप मच गया ।
बताया जा रहा है कि ट्रैक पर लगी भीषण आग के कारण आसपास के मकान इसके चपेट में आकर जलकर खाक हो गए हैं। करीब दर्जनभर मकान पूरी तरह जल चुके हैं। गनीमत ये रही कि इस हादसे में अब तक किसी के हताहत होने की खबर नहीं आई है। बीएनओ न्यूज के मुताबिक, घटना सेंट्रल मेक्सिको के अगुआस्केलिएंट्स राज्य की है। तेजी से दौड़ रही ट्रेन के आसपास काला धुंआ दिखाई दे रहा है।
अगुआस्केलिएंट्स के अग्निमिशन प्रमुख मिगुएल मुरिलो ने बताया कि घटनास्थल के पास स्थित एक रिहायशी इलाके में आग लगने के बाद वहां से करीब 1000 लोगों को सुरक्षित निकाला गया है। उन्होंने बताया कि आग की चपेट में आए घरों में फंसे बारह लोगों को रेस्क्यू कर लिया गया है। एक व्यक्ति को धुंए के कारण सांस लेने में हल्की दिक्कत हो रही है। इसके अलावा किसी प्रकार की जनहानि नहीं हुई है। वहीं, हादसे का शिकार हुए तेल टैंकर के ड्राइवर को अरेस्ट कर लिया गया है।
मैक्सिको में पहले भी हो चुकी है ऐसी घटना
इसी साल सितंबर में मैक्सिको में एक तेल टैंकर और यात्री बस के बीच जोरदार भिड़ंत हो गई थी। इस दर्दनाक हादसे में 18 लोग जिंदा जल गए थे। टक्कर के बाद दोनों वाहनों में भीषण आग लग गई और वे पूरी तरह से जलकर खाक हो गए।