लापता पत्रकार जमाल खाशोग्गी की जांच को समय देना जरूरी : माइक पोम्पियो

Update: 2018-10-18 03:49 GMT

वाशिंगटन: अमेरिका के विदेश मंत्री माइक पोम्पियो का कहना है कि सऊदी अरब के लापता पत्रकार जमाल खाशोग्गी की जांच के लिए समय देना बहुत जरूरी है। सऊदी अरब और तुर्की की यात्रा खत्म करने के बाद ब्रसेल्स अंतर्राष्ट्रीय हवाईअड्डे पर संवाददाताओं से बातचीत में पोम्पियो ने कहा कि तुर्की के राष्ट्रपति रेसेप तइप एर्दोगान ने यह स्पष्ट कर दिया है कि सऊदी ने जांच में सहयोग किया था और वे जल्द ही सऊदी अ्रब से प्राप्त जानकारी को साझा करने जा रहे हैं।

पोम्पियो ने कहा, "कुछ दिनों की देरी हुई है लेकिन वे आश्वस्त लग रहे थे कि सऊदी अरब उन्हें वह करने दे रहा है, जिसकी उन्हें इस जांच को पूरी करने में जरूरत है।"

यह भी पढ़ें .....सऊदी अरब के लापता पत्रकार खाशोग्गी की हत्या शैतान हत्यारों ने की होगी : ट्रंप

हालांकि, पोम्पियो ने यह बताने से साफ इनकार कर दिया कि क्या उन्होंने खाशोग्गी के लापता होने पर कथित ऑडियो को सुनने की फरमाइश की थी या नहीं।

उन्होंने कहा, "दो देश इस मामले की जांच कर रहे हैं। हम उन्हें जांच पूरी करने का समय देंगे, जब वे जांच पूरी होने के बाद हमें इसकी रिपोर्ट सौंपेगे तों हम इस पर अपना फैसला रखेंगे।"

हालांकि, पोम्पियो ने कहा कि पत्रकार खाशोग्गी की कथित मौत अनैतिक और अस्वीकार्य है।

--आईएएनएस

Tags:    

Similar News