कोरोना और हंता के बाद चीन में आया एक और नया वायरस, मचा हड़कंप, सरकार ने...

चीन के वुहान से फैले कोरोना वायरस ने दुनियाभर में तबाही मचाही रखी। तो वहीं चीन में कोरोना के बाद और कई वायरस आते जा रहे हैं। चीन कोरोना के बाद हंतावायरस इन्फेक्शन की वजह से एक शख्स की मौत हो गई थी।;

Update:2020-04-12 09:22 IST

पेइचिंग: चीन के वुहान से फैले कोरोना वायरस ने दुनियाभर में तबाही मचाही रखी। तो वहीं चीन में कोरोना के बाद और कई वायरस आते जा रहे हैं। चीन कोरोना के बाद हंतावायरस इन्फेक्शन की वजह से एक शख्स की मौत हो गई थी। अब फसलों में लगने वाला वायरस यहां आ फैल गया जिससे बचने के लिए टनों फसल नष्ट करनी पड़ गई।

चीन के सरकारी मीडिया के मुताबिक चिली से करीब 4 टन कॉर्न के बीज मंगाए गए थे। चीन पहुंचने पर शंघाई के कस्टम अधिकारियों ने पाया कि इसमें फसलों का खतरनाक वायरस मौजूद है। मेज ड्वार्फ मौजैक वायरस पूरी की पूरी फसल तबाह कर सकता है।

यह भी पढ़ें...बांग्लादेश : 45 साल बाद शेख मुजीबुर्रहमान के हत्यारे को दी गई फांसी

इसकी वजह से फसलों को होने वाले नुकसान से भारी आर्थिक चपत भी लग सकती है। इसे फैलने से रोकने के लिए कस्टम ऑफिसर्स ने 2 बैचों में आए बीजों को नष्ट कर दिया।

यह भी पढ़ें...बिग बी ने इस जोक से की चीन के राष्ट्रपति की खिंचाई, जानिए फिर बाद में…

इससे पहले चीन कोरोना वायरस का सामना सबसे पहले कर चुका है। हुबेई प्रांत के वुहान में पिछले साल नवंबर से शुरू हुए वायरस के चलते 3,339 लोगों की मौत हो गई थी। वुहान को अब जाकर बुधवार से लॉकडाउन से आजादी मिली है। तो वहीं, यह किलर वायरस दुनियाभर में 1 लाख से ज्यादा जानें ले चुका है।

यह भी पढ़ें...इन राज्यों ने पहले ही बढ़ा दिया लॉकडाउन, PM मोदी के एलान का इंतजार

कोरोना के बाद चूहों से फैलने वाले हंतावायरस ने भी युन्नान प्रांत में एक शख्स की जान ले ली थी। हालांकि, हंता वायरस इंसानों से इंसानों में नहीं फैलता, इसलिए वह कोरोना जितना घातक नहीं साबित हुआ।

कोरोना वायरस को लेकर चीन पर तरह के आरोप लग रहे हैं। चीन पर आरोप है कि कोरोना को लेकर उसने दुनिया से झूठ बोला और वह अभी इसकी सही जानकारी छिप रहा है।

Tags:    

Similar News