वांशिगंटनः अमेरिकी-पाकिस्तान रणनीति वार्ता के दौरान प्रधानमंत्री नवाज शरीफ के विदेश सलाहकार सरताज अजीज ने कहा कि पठानकोट मामले की जांच कर रही पाकिस्तानी टीम जल्द ही भारतीय दौरे पर जा सकती है। अजीज ने उम्मीद जताई है कि भारत व पाकिस्तान के मध्य विदेश सचिव स्तरीय वार्ता जल्द ही निर्धारित की जाएगी।
सरताज अजीज ने क्या कहा
-दुर्भाग्यपूर्ण है कि वार्ता प्रक्रिया बहाल करने पर सहमति दो जनवरी को हमले से बाधित हुई।
-पाकिस्तान ने पठानकोट घटना के बाद कुछ महत्वपूर्ण कदम उठाये हैं।
-उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नवाज शरीफ ने हमले के बाद मोदी को फोन किया था।
-जांच में पाकिस्तान के सहयोग का भरोसा दिया था।
-पाकिस्तानी राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार नियमित भारत के सम्पर्क में हैं।
अमेरिका-पाकिस्तान वार्ता के दौरान
-अजीज ने कहा कि मामला दर्ज हो गया है।
- विशेष जांच दल एआईटी के अगले कुछ दिनों में भारत की यात्रा करने की उम्मीद है।
-इसलिए हम उम्मीद करते हैं कि विदेश सचिव स्तरीय वार्ता जल्द ही निर्धारित होगी।
-उन्होंने कहा कि हमारा मानना है कि कश्मीर मुद्दे सहित सभी लंबित
-मुद्दों का समाधान भारत के साथ पूर्णस्तरीय एवं बाधारहित वार्ता से ही संभव है।
-हमने आतंकवाद पर चिंताओं के समाधान के लिए एक व्यवस्था का भी प्रस्ताव किया था।
-पठानकोट आतंकवादी हमले को लेकर पाकिस्तान ने छह सदस्यीय एसआईटी का गठन किया है।
-हमले में गिरफ्तार 3 व्यक्तियों को गत शनिवार को पुलिस हिरासत में भेज दिया गया है।
-गत दिसंबर में इस्लामाबाद में आयोजित ‘हार्ट आफ एशिया’ सम्मेलन में भारत की हिस्सेदारी एक सकारात्मक कदम है।
-यह दक्षिण एशिया में शांति एवं स्थिरता के लिए शुभ संकेत है।
-उन्होंने इंडिया-पाकिस्तान वार्ता बहाली पर पीएम मोदी और अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा का आभार व्यक्त किया।