पाकिस्तान: क्वेटा में विस्फोट में चार पुलिसकर्मियों की मौत, 11 घायल

प्रांत की राजधानी क्वेटा के स्टेलाइट टाउन इलाके में विस्फोट उस समय हुआ जब लोग मस्जिद के पास नमाज के लिए एकत्रित हो रहे थे।

Update:2019-05-14 09:15 IST

कराची: पाकिस्तान के अशांत ब्लूचिस्तान प्रांत में एक मस्जिद के नजदीक बाजार में सोमवार को हुए बम विस्फोट में चार पुलिसकर्मियों की मौत हो गई और 11 अन्य घायल हो गये। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

ये भी देंखे:अमानतुल्ला खान, समर्थकों पर व्यक्ति से मारपीट का मामला दर्ज

प्रांत की राजधानी क्वेटा के स्टेलाइट टाउन इलाके में विस्फोट उस समय हुआ जब लोग मस्जिद के पास नमाज के लिए एकत्रित हो रहे थे।

पुलिस उप महानिरीक्षक (डीआईजी) अब्दुल रज्जाक चीमा ने बताया कि बम एक मोटरसाइकिल में लगा कर रखा गया था।

उन्होंने बताया, ‘‘चार पुलिसकर्मी मारे गये।’’

ये भी देंखे:कश्मीर : राज्यपाल मलिक ने दिए बांदीपोरा रेप केस की फास्टट्रैक जांच के आदेश

प्रांत के गृह मंत्री जियाउल्ला लांगवोव ने बताया कि हमले में 11 अन्य लोग घायल हो गये

सुरक्षा बलों ने इलाके की घेराबंदी कर दी है।

(भाषा)

Tags:    

Similar News