पाक ने किया पहले परमाणु सक्षम पनडुब्बी मिसाइल बाबर-3 का सफल परीक्षण

पाक सेना के मिडिया शाखा सर्विसेज ने बताया कि बाबर-3 नाम की यह मिसाइल को पानी के अंदर ही छोड़ा गया। इस मिसाइल ने सटीकता से निशाने पर प्रहार किया।

Update: 2017-01-10 03:51 GMT

इस्लामाबादः पाक ने परमाणु सक्षम पनडुब्बी से दागी जाने वाली मिसाइल का सफल परीक्षण किया। पाक ने इस पहली क्रूज मिसाइल का परिक्षण सोमवार को हिंद महासागर में आज्ञात स्थान से किया। यह मिसाइल 450 किलोमीटर तक ले जाने में सक्षम पनडुब्बी से दागा गया।

पाक सेना के मिडिया शाखा सर्विसेज ने बताया कि बाबर-3 नाम की यह मिसाइल को पानी के अंदर ही छोड़ा गया। इस मिसाइल ने सटीकता से निशाने पर प्रहार किया। यह मिसाइल बाबर-2 की समुद्री किस्म है। बाबर-2 जमीन से दागी जाने वाली मिसाइल है। इसका पिछले साल दिसंबर के प्रारंभ में सफल परीक्षण किया गया था।

इस मिसाइल में शत्रु रडार और वायु रक्षा से बच निकलने जैसी क्षमता है। बाबर-3 हमला करने के दौरान कई तरह के भारों को ले जाने में भी सक्षम है।

Tags:    

Similar News