कांप उठा पाकिस्तान: अपने रिस्क पर टीका लगवाने की दी सलाह, लोग घबराए

पाकिस्तान अपने नागरिकों को यह सलाह दे रहा है कि वो अपने ही रिस्क पर कोरोना वैक्सीन लगवाएं, क्योंकि बहुत से देशों में टीके के साइड इफेक्ट्स देखने को मिल रहे हैं। ;

Update:2021-02-03 13:58 IST
कांप उठा पाकिस्तान: अपने रिस्क पर टीका लगवाने की दी सलाह, लोग घबराए

इस्लामाबाद: पूरी दुनिया कोरोना वायरस महामारी का बीते करीब एक साल से सामना कर रही है। इस बीच महामारी को मात देने के लिए दुनियाभर के तमाम देशों में कोविड-19 के खिलाफ वैक्सीनेशन स्टार्ट हो चुका है। टीकाकरण के दौरान कई लोगों में साइड इफेक्ट्स भी देखने को मिल रहे हैं। हालांकि सभी देश की सरकार और नेता अपने नागरिकों को वैक्सीन लगाने के लिए प्रेरित कर रहे हैं।

अपने रिस्क पर टीका लगवाने की सलाह

हालांकि इस बीच एक ऐसा भी देश है, जो अपने नागरिकों को अपने रिस्क पर टीका लगवाने की सलाह दे रहा है। हम बात कर रहे हैं पाकिस्तान की, जहां हर देश के विपरीत सलाह दी जा रही है। पाकिस्तान की स्थानीय मीडिया के मुताबिक, पंजाब प्रांत की स्वास्थ्य मंत्री डॉक्टर यासमीन राशिद ने लोगों को अपने रिस्क पर वैक्सीन लगवाने की सलाह दी है।

यह भी पढ़ें: तबाही बनी नेपाली झील: भयानक खतरे को लेकर हाई अलर्ट, भारत हुआ चौकन्ना

(फोटो- सोशल मीडिया)

वैक्सीन के दिख रहे साइड इफेक्ट्स

यासमीन राशिद का कहना है कि कोरोना वायरस वैक्सीन के कई साइड इफेक्ट्स देखने को मिल रहे हैं। कुछ देशों में इसकी वजह से मौतें भी दर्ज की जा रही है। स्वास्थ्य मंत्री ने मीडिया से बातचीत के दौरान कहा कि अब तक यह निश्चित तौर पर नहीं कहा जा सकता है कि कोविड वैक्सीन शरीर में कितने दिनों तक प्रभावी रहेगी। उन्होंने कहा कि अभी भी दुनिया में महामारी के इलाज पर रिसर्च जारी है।

किसी को भी जबरन वैक्सीन नहीं दी जाएगी

पंजाब प्रांत की स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि किसी को भी जबरन वैक्सीन नहीं दी जाएगी, भले वो कोरोना संक्रमित ही क्यों ना हो। लोगों को टीके के साइड इफेक्ट्स के बारे में जागरुक किया जाएगा। कुछ देशों में वैक्सीन के चलते मौतें भी हुईं हैं, इसलिए लोग अपने रिस्क पर टीके की खुराक लें। उन्होंने कहा कि लोगों से लगातार कोविड-19 से संबंधित SOPs का पालन करने को कहा जा रहा है।

यह भी पढ़ें: सच किसान आंदोलन का: जाट बनाम गुर्जर नहीं देश की आवाज, आँखें खोल देगी तस्वीर

किसे दी जाएगी प्राथमिकता

डॉक्टर राशिद ने बताया कि पाकिस्तान में बुधवार से कोरोना के खिलाफ वैक्सीनेशन स्टार्ट किया जाएगा। प्राइवेट और पब्लिक हॉस्पिटल में हेल्थ वर्कर्स को मुफ्त में वैक्सीन दी जाएगी। पहली प्राथमिकता 60 साल से ऊपर के लोगों को दी जाएगी। उसके बाद 50 से ज्यादा उम्र के लोगों को टीका लगाया जाएगा। बता दें कि चीन और वैक्सीन के वैश्विक गठबंधन कोवैक्स की मदद से पाकिस्तान को वैक्सीन मिली है।

यह भी पढ़ें: भयानक बारिश-ओले: इन राज्यों में हाई अलर्ट जारी, मौसम विभाग ने दी चेतावनी

दोस्तों देश दुनिया की और को तेजी से जानने के लिए बनें रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।

Tags:    

Similar News