भारत के डॉजियर में बताई गईं जगहों पर नहीं मिले आतंकी कैंप: पाक
पाकिस्तान ने एक बार फिर आतंकवाद के मुद्दे पर आंखों में धूल झोंकने का काम किया है। पुलवामा आतंकी हमले को लेकर पाकिस्तान की ओर से बयान दिया गया है कि भारत ने जो सबूत मुहैया कराए थे उनमें कुछ सच्चाई सामने नहीं आई है।;
इस्लामाबाद: पाकिस्तान ने एक बार फिर आतंकवाद के मुद्दे पर आंखों में धूल झोंकने का काम किया है। पुलवामा आतंकी हमले को लेकर पाकिस्तान की ओर से बयान दिया गया है कि भारत ने जो सबूत मुहैया कराए थे उनमें कुछ सच्चाई सामने नहीं आई है। पाकिस्तान का यहां तक कहना है कि जिन आतंकी कैंपों को लेकर भारत ने दावा किया था उन जगहों पर कोई कैंप मौजूद ही नहीं है।
ये भी पढ़ें...पुलवामा अटैक के बाद अलगाववादी नेता पर बड़ी कार्रवाई, हटाई गई सुरक्षा
पाकिस्तान की ओर से एक प्रेस रिलीज जारी की गई है, जिसमें उनकी ओर से की जा रही जांच में जो शुरुआती बातें सामने आई हैं, उसके बारे में बताया गया है। पाकिस्तान ने कहा है कि उसने भारत द्वारा बताई गईं 22 'प्रमुख जगहों' की जांच की है लेकिन वहां कोई भी आतंकी शिविर नहीं मिला। इतना ही नहीं, पाकिस्तान की पैंतरेबाजी दिखाते हुए यह भी कहा है कि अगर भारत गुजारिश करता है तो वह उन्हें इन जगहों का दौरा करने और निरीक्षण की इजाजत दे सकता है।
ये भी पढ़ें...पुलवामा अटैक: शहीदों के परिवारों की रिलायंस फाउंडेशन ने ओढ़ ली पूरी जिम्मेदारी
पाकिस्तान ने दावा किया है कि जांच में ऐसा कुछ भी नहीं मिला जिससे पुलवामा हमले के सिलसिले में हिरासत में लिए गए 54 लोगों का इस हमले से संबंध स्थापित हो। पाकिस्तान के विदेश कार्यालय ने कहा है कि पाकिस्तान भारत के अनुरोध पर इन जगहों का दौरा करने की इजाजत दे सकता है। पाकिस्तान ने कहा, 'हिरासत में लिए गए 54 लोगों की जांच की जा रही है, अबतक उनके पुलवामा हमले से जुड़े होने का कोई विवरण नहीं मिला है।'
ये भी पढ़ें...पुलवामा अटैक: मसूद अजहर का सिर कलम करने वाले को 51 लाख का ईनाम