इस्लामाबादः भारतीय विदेश मंत्री सुषमा स्वराज और पाकिस्तान के प्रधानमंत्री के सलाहकार सरताज अजीज 17 मार्च को होने वाली सार्क देशों की बैठक से इतर विदेश मामलों पर चर्चा के लिए नेपाल के पोखरा में मिल सकते हैं।
पोखरा में होगी बैठक
-16 और 17 मार्च को सार्क देशों के विदेश मंत्रियों की बैठक नेपाल के पोखरा में होनी है।
-जिसमें सुषमा और अजीज भी हिस्सा लेंगें।
-भारत और पाकिस्तान सुषमा और अजीज के बैठक की संभावना को तलाश रहे हैं।
भारत ने नहीं की मीटिंग की पुष्टि
-पाकिस्तान ने कहा, ‘नेपाल में बैठक का अभी कोई प्रस्ताव नहीं है।
-लेकिन भारत इसके लिए हमसे संपर्क करेगा तो हम सकारात्मक जवाब देंगे।
-भारतीय विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने पिछले सप्ताह कहा था कि किसी भी देश के साथ अभी कोई द्विपक्षीय बैठक तय नहीं की गई है।
एक वरिष्ठ पाकिस्तानी अधिकारी ने अपना नाम नहीं बताने की शर्त पर कहा कि इस्लामाबाद किसी भी समय वार्ता शुरू कर सकता है। नेपाल में अजीज और सुषमा के बीच बैठक कराने के लिए भी वह तैयार हैं।