इस पाकिस्तानी नेता ने पीएम मोदी से लगाई मदद की गुहार, पढ़ें पूरा मामला

मालूम हो कि पाकिस्तान में आतंकवाद के अपराध मामलों में आरोपी अल्ताफ हुसैन इन दिनों लंदन में रह रहे हैं। हुसैन ने साल 2016 में यूके से पाकिस्तान में अपने अनुयायियों के लिए एक कथित घृणास्पद भाषण प्रसारित करने के आरोप है।

Update:2019-11-17 22:18 IST

नई दिल्ली: पाकिस्तान में मुत्तहिदा कौमी मूवमेंट के संस्थापक अल्ताफ हुसैन ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से उन्हें भारत में राजनीतिक शरण देने की मांग की है।

चीफ ने कहा कि पीएम मोदी उन्हें राजनीतिक शरण दें, और अगर देश निर्वासित पाकिस्तानी राजनेता और उनके साथियों को शरण देने में असमर्थ है तो उनकी आर्थिक मदद की जाए।

मालूम हो कि पाकिस्तान में आतंकवाद के अपराध मामलों में आरोपी अल्ताफ हुसैन इन दिनों लंदन में रह रहे हैं। हुसैन ने साल 2016 में यूके से पाकिस्तान में अपने अनुयायियों के लिए एक कथित घृणास्पद भाषण प्रसारित करने के आरोप है।

ये भी पढ़ें...पाकिस्तान डरा! अब भारत करेगा बुरा हाल, वायुसेना का बहुत बड़ा है प्लान

इसमें उन्होंने अपने अनुयायियों से कानून हाथ में लेने का आह्वान किया था। आतंकवाद के अपराध से जुड़े इस मामले में बीते 10 अक्टूबर को यूके के क्राउन प्रॉसिक्यूशन सर्विसेज ने उनके खिलाफ आरोप तय किए थे। उनके खिलाफ आतंकवाद से जुड़े इस मामले में जून 2020 में मुकदमा चलने वाला है।

उक्त कारणों की वजह से उन्हें किसी भी यात्रा दस्तावेज के लिए आवेदन करने की अनुमति नहीं है जब तक कि अदालत की ओर से उन्हें इस बात की इजाजत नहीं मिल जाए।

अब वकील इसका आकलन कर रहे हैं कि अल्ताफ हुसैन ने भारत से शरण मांगकर कहीं जमानत की शर्तों का उल्लं घन तो नहीं किया है। इससे पहले भी हुसैन यह बयान दे चुके हैं कि वह भारत जाना चाहते हैं क्योंकि उनके दादा-दादी वहीं दफन हैं।

ये भी पढ़ें...थैंक यू पाकिस्तान! ऐसे बचाया 150 भारतीयों कि जान, जानें पूरा मामला

Tags:    

Similar News