पीआईए की एयरबस दुर्घटनाग्रस्त, 98 लोग सवार थे, कई मकान क्षतिग्रस्त
2016 में, पीआईए उड़ान पीके -661 48 यात्रियों और चालक दल को ले कर सात दिसंबर को चित्राल से इस्लामाबाद के रास्ते में दुर्घटनाग्रस्त हो गई थी। इस उड़ान में कोई जीवित नहीं बचा था। बताया जा रहा है कि इस हादसे में छह घर बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हुए हैं। यह काफी सघन आबादी वाला इलाका है जिससे बचाव कार्य में दिक्कतें आ रही हैं।
कराची। पाकिस्तान इंटरनेशनल एयर लाइंस (पीआईए) का एयरक्राफ्ट ए320 एयरबस शुक्रवार को रिहायशी इलाके में माडेल कालोनी में दुर्घटनाग्रस्त हो गया ये हादसा जिन्नाह इंटरनेशनल एयरपोर्ट कराची के निकट हुआ। हादसे के बाद पाकिस्तान में कोहराम मच गया है। युद्धस्तर पर बचाव की कार्रवाई की जा रही है। विमान में 98 लोग सवार थे। हादसे के बाद घरों और गाड़ियों में आग लग गई है।
पीआईए के प्रवक्ता अब्दुल्ला हफीज ने दुर्घटना की पुष्टि करते हुए कहा कि उड़ान 8303 लाहौर से कराची तक 90 यात्रियों और चालक दल के 8 सदस्यों को ले जा रही थी। बचे हुए लोगों के बारे में अभी तक कोई जानकारी उपलब्ध नहीं कराई गई है।
प्रवक्ता का कहना है, "अभी कुछ भी कहना समय से पहले होगा। हमारे चालक दल को आपातकालीन लैंडिंग से निपटने के लिए प्रशिक्षित किया गया है। मेरी सभी प्रार्थनाएँ प्रभावित परिवारों के साथ हैं। हम पारदर्शी तरीके से जानकारी देना जारी रखेंगे।"
बचाव कार्य जारी
फुटेज में दुर्घटनास्थल से धुएं के गुबार उठते दिखाई दिए। निवासियों की मदद के लिए एंबुलेंस और बचाव अधिकारी घटनास्थल पर पहुंचे।
इंटर-सर्विसेज पब्लिक रिलेशंस (आईएसपीआर) के एक बयान में कहा गया कि सेना की त्वरित प्रतिक्रिया बल और सिंध पाकिस्तान रेंजर्स नागरिक प्रशासन के साथ राहत और बचाव के प्रयासों के लिए साइट पर पहुंच गए हैं।
स्वास्थ्य और जनसंख्या कल्याण मंत्री ने सिंध के स्वास्थ्य मंत्री मीरन यूसुफ के अनुसार, विमान दुर्घटना के कारण कराची के सभी बड़े अस्पतालों में आपातकाल घोषित कर दिया है।
पिछले साल गिलगित हवाई अड्डे पर उतरने के दौरान रनवे से दूर जाने के बाद एक पीआईए विमान दुर्घटना से बचा था। इस दुर्घटना में यात्री सुरक्षित रहे थे, लेकिन विमान को काफी नुकसान पहुंचा।
2016 में, पीआईए उड़ान पीके -661 48 यात्रियों और चालक दल को ले कर सात दिसंबर को चित्राल से इस्लामाबाद के रास्ते में दुर्घटनाग्रस्त हो गई थी। इस उड़ान में कोई जीवित नहीं बचा था। बताया जा रहा है कि इस हादसे में छह घर बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हुए हैं। यह काफी सघन आबादी वाला इलाका है जिससे बचाव कार्य में दिक्कतें आ रही हैं।