PM Modi Ukraine Visit: पोलैंड के दो दिवसीय दौरे के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी यूक्रेन के दौरे पर हैं। जुलाई महीने के दौरान रूस की यात्रा के बाद अब प्रधानमंत्री मोदी की यूक्रेन यात्रा को काफी महत्वपूर्ण माना जा रहा है। इस मुलाकात पर पूरी दुनिया की निगाहें लगी हुई हैं क्योंकि माना जा रहा है कि पीएम मोदी रूस और यूक्रेन के बीच चल रही जंग को खत्म कराने में बड़ी भूमिका निभा सकते हैं।राजधानी कीव में मोदी का जोरदार स्वागत, भारतीयों से मिले मोदी स्पेशल रेल फोर्स वन से 10 घंटे की यात्रा के बाद पीएम मोदी यूक्रेन की राजधानी कीव पहुंचे, यहां पर पीएम मोदी को जोरदार स्वागत किया गया है। मोदी के आते ही कीव नमो नमो के नारे से गूंज उठा। पीएम मोदी ने सबसे पहले यहां पर प्रवासी भारतीय और यहां पर पढ़ाई कर रहे भारतीय छात्रों के मुलाकात की। इन लोगों को पीएम मोदी का बेसब्री से इंतजार था। इस दौरान एक भारतीय छात्र ने कहा कि पीएम मोदी के इस दौरे को लेकर हम काफी उत्साहित हैं। पीएम मोदी की इस यात्रा के दौरान हमें उन्हें करीब से देखने का मौका मिला। ऑपरेशन गंगा के समय से ही भारत सरकार यूक्रेन में रहने वाले भारतीय छात्रों की मदद कर रही है। रूस के साथ जंग शुरू होने के बाद भारत सरकार की मदद से ही काफी संख्या में भारतीय छात्र स्वदेश लौटने में कामयाब रहे। (adsbygoogle = window.adsbygoogle || []).push({}); किसी भी भारतीय PM की पहली यूक्रेन यात्रा बता दें कि यूक्रेन के 1991 में सोवियत यूनियन से अलग होने के बाद किसी भारतीय प्रधानमंत्री की यह पहली यात्रा है। यूक्रेन में पीएम मोदी की राष्ट्रपति जेलेंस्की से मुलाकात होगी। इस दौरे पर पीएम मोदी के साथ विदेश मंत्री एस जयशंकर और राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल भी हैं। यूक्रेन पहुंचने से पहले पीएम मोदी ने रूस और यूक्रेन के बीच चल रही जंग पर चिंता जताते हुए शांति बहाली का संदेश दिया है। उन्होंने कहा कि युद्ध के मैदान में किसी भी समस्या का समाधान नहीं खोजा जा सकता।