अमेरिका और रूस के रिश्तों में आएगी मिठास! पुतिन ने ट्रंप को बताया बहादुर व्यक्ति, चुनाव जीतने की दी बधाई

Russia-USA Relations: रूस के राष्ट्रपति पुतिन ने अमेरिकी चुनाव में जीत हासिल करने वाले डोनाल्ट ट्रंप को जीत की बधाई दी है।;

Newstrack :  Network
Update:2024-11-08 08:23 IST

Russia-USA Relations (Pic: Social Media)

US Election Results: अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव जीतने के बाद रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने डोनाल्ड ट्रंप को बधाई दी है। कल यानी गुरुवार को ब्लैक सी रिसॉर्ट सोची में भाषण के बाद एक अंतरराष्ट्रीय मंच के दौरान पुतिन ने ट्रंप के चुनाव जीतने पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि मैं इस अवसर पर उन्हें (ट्रंप) संयुक्त राज्य अमेरिका के राष्ट्रपति के रूप में चुनाव जीतने पर बधाई देना चाहूंगा। इस दौरान उन्होंने ट्रंप को एक बहादुर व्यक्ति बताया। यह बधाई उस दौर में आई है जब रूस और यूक्रेन युद्ध के बीच हैं और अमेरिकी सरकार ने यूक्रेन का साथ दिया है। इस बधाई के बाद दोनों देशों के रिश्तों में सुधार होने की उम्मीद जताई जाने लगी है।  

ट्रंप को बताया बहादुर व्यक्ति

पुतिन ने बधाई के दौरान ट्रंप को एक बहादुर व्यक्ति बताया। जुलाई में ट्रंप पर हुए जानलेवा हमले को लेकर उन्होंने प्रतिक्रिया दी। उन्होंने ट्रंप की बहादुरी की तारीफ की। पुतिन ने कहा कि मैंने ट्रंप के व्यवहार को देखा है, उन्होंने काफी साहस दिखाया। साथ ही कहा कि हत्या के प्रयास के दौरान ट्रंप के व्यवहार से मैं प्रभावित हुआ। वह बहादुर व्यक्ति हैं। अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप की तारीफ करने के बाद दोनों के रिश्तों में मिठास की आशंका की जा रही है।

रिश्तों में मिठास की उम्मीद

रूस-यूक्रेन युद्ध के चलते रूस और अमेरिका के रिश्तों में तनाव बढ़ गया है। इससे पहले भी दोनों देशों के बीच रिश्ते अच्छे नहीं रहे। रूसी राष्ट्रपति पुतिन के बधाई के बाद अब इसे रिश्तों में सुधार के संकेत के रूप में देखा जा रहा है। कल यानी गुरुवार को बधाई के साथ ही उन्होंने कहा कि वह ट्रंप से बात करने को तैयार हैं। सवालों का जवाब देते हुए पुतिन ने कहा कि ट्रंप ने संबंधों को बहाल करने और यूक्रेन संकट को समाप्त करने की इच्छा जताई थी। इस पर मेरी राय है कि इस पर ध्यान देना जरूरी है। पुतिन के इस बयान के बाद दोनों देशों के बीच नए और बेहतर रिश्तों की उम्मीद जताई जा रही है।

Tags:    

Similar News