सऊदी अरब का बड़ा फैसलाः कामगारों को मिलेगी राहत, रिमोट वर्क वीजा का एलान

संयुक्त अरब अमीरा ने रविवार को दो नए वीजा का एलान किया। यह वीजा कामगारों के लिए सबसे कारगर है। इस वीजा में रिमोट वर्क और मल्टिपल एंट्री वीजा शामिल किया गया। इन दोनों वीजा की...

Update:2021-03-23 14:45 IST
सऊदी अरब का बड़ा फैसला

नई दिल्लीः संयुक्त अरब अमीरा ने रविवार को दो नए वीजा का एलान किया। यह वीजा कामगारों के लिए सबसे कारगर है। इस वीजा में रिमोट वर्क और मल्टिपल एंट्री वीजा शामिल किया गया। इन दोनों वीजा की घोषणा यूएई के प्रधानमंत्री व उपराष्‍ट्रपति और दुबई के शासक शेख मोहम्‍मद बिन राशिद अल मख्‍तूम की अध्‍यक्षता में हुई।

शेख ने अपने अकाउंट पर किया शेयरः

आप को बता दें कि दुबई के शासक शेक मोहम्मद बिन राशिद ने इस रिमोट वर्क वीजा की जानकारी अपने ट्विटर अकाउंट पर शेयर किया उन्‍होंने लिखा, 'मेरी अध्‍यक्षता में हुई कैबिनेट की बैठक में देश में रिमोट वर्क वीजा को मंजूरी दी गई है. इस वीजा के अंतर्गत पूरे विश्‍व के कामगार यूएई में रहने के पात्र हैं. वह यहां से किसी भी दूसरे देश में स्थित कंपनी के लिए काम कर सकते हैं।

मल्‍टीपल एंट्री टूरिस्‍ट वीजा की भी दिया जानकारीः

शेख ने एक अन्‍य ट्वीट में मल्‍टीपल एंट्री टूरिस्‍ट वीजा की जानकारी साझा किया। जिसमें शेख ने लिखा कि 'हमने यूएई को वैश्विक आर्थिक राजधानी बनाने की कोशिश को मजबूती देने के लिए सभी देशों के नागरिकों के लिए मल्टिपल एंट्री टूरिस्ट वीजा को भी मंजूरी दी है.'

ये भी पढ़ेंःबंद हुआ अटल टनल: लगातार हो रही भीषण बर्फबारी-बारिश, जारी हुआ अलर्ट

संयुक्‍त अरब अमीरात ने कफाला में ये हुआ बदलावः

बता दें कि संयुक्‍त अरब अमीरात ने कफाला में भी बदलाव किया। इससे पहले कामगारों को खाड़ी देशों में प्रवेश और निकासी बिना कंपनी के अनुमति के नहीं होता था। और ना ही कोई कामगार अपनी नौकरी बदल सकता था। लेकिन अब यूएई ने नया कफाला स्‍पॉन्‍सरशिप सिस्‍टम लागू किया है। इस सिस्टम में ऐसा है कि अब कामगारों को नौकरी बदलने व अपने देश लौटने के लिए अनुमति की जरूरत नहीं पड़ेगी।

रिमोर्ट वर्क वीजा वाले किसी भी देश में कर सकते है कामः

ये भी पढ़ेंःयूपी बोर्ड परीक्षा टलेगी! पंचायत चुनाव के कारण बदलेगी एग्जाम डेट, जानें नई तारीख

ऐसी स्थिती में रिमोर्ट वर्क वीजा को काफी अहम है। रिमोट वर्क वीजा के अंतर्गत अब किसी भी देश के लोग यूएई में रहने के दौरान दुनिया की किसी भी कंपनी के लिए काम कर सकता है। जबकी रिमोट वर्क वीजा की वैधता एक साल तक रहेगी। इसके अनुसार काम करने और रहने की शर्तों को वीजा जारी करने के समय बता दिया जाएगा।

दोस्तों देश दुनिया की और को तेजी से जानने के लिए बनें रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।

Tags:    

Similar News