दक्षिण चिली में छोटा विमान दुघटनाग्रस्त, छह की मौत

अधिकारियों ने मंगलवार को बताया कि विमान हादसे का शिकार ला पलोमा हवाई अड्डे के पास हुआ। टीवी फुटेज में घर के अंदर विमान का हिस्सा दिख रहा है जबकि दमकलकर्मी आग को बुझाने के लिए मौके पर पहुंच गए हैं।

Update: 2019-04-17 06:04 GMT

सैंटियागो: दक्षिण चिली के शहर प्यूर्तो मॉन्ट में एक घर के ऊपर एक छोटा विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया। इस हादसे में विमान में सवार सभी छह लोगों की मौत हो गई।

ये भी देखें:लंदन जलवायु परिवर्तन प्रदर्शनों में करीब 300 लोग गिरफ्तार

अधिकारियों ने मंगलवार को बताया कि विमान हादसे का शिकार ला पलोमा हवाई अड्डे के पास हुआ। टीवी फुटेज में घर के अंदर विमान का हिस्सा दिख रहा है जबकि दमकलकर्मी आग को बुझाने के लिए मौके पर पहुंच गए हैं।

ये भी देखें:कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी, वाड्रा चोर की पत्नी: उमा भारती

प्यूर्तो मॉन्ट के मेयर हैरी जुर्गेन्सेन ने कहा कि विमान उड़ान भरने के कुछ वक्त बाद ही दुर्घटनाग्रस्त हो गया।

उन्होंने कहा कि पायलट और पांच यात्रियों की मौत हो गई है।

(भाषा)

Tags:    

Similar News