दक्षिण अफ्रीका में एचआईवी फैलने की दर सबसे ज्यादा, 15 से 19 साल वाले बने शिकार

Update: 2017-08-01 12:11 GMT

केपटाउन : दक्षिण अफ्रीका की आबादी में अनुमानित कुल एचआईवी फैलने की दर लगभग 12.6 प्रतिशत है, जो दुनियाभर के देशों में सबसे ज्यादा है। स्टेटिस्टिक्स साउथ अफ्रीका (स्टैट्स एसए) ने कहा कि एचआईवी से पीड़ित लोगों की कुल संख्या 2017 में लगभग 70 करोड़ होने का अनुमान है।

स्टैट्स एसए के अनुसार, 15 से 19 साल के बीच के व्यस्क करीब 18 फीसदी एचआईवी से पीड़ित हैं।

ये भी देखें:दिग्विजय सिंह को निपटाने में लगी कांग्रेस: तेलंगाना में पार्टी प्रभारी पद से हटाया

दक्षिण अफ्रीका में 34 करोड़ लोगों को कवर करने वाला विश्व का सबसे बड़ा एचआईवी उपचार कार्यक्रम भी संचालित है।

स्टैटिस एसए ने कहा कि एचआईवी से संबंधित स्वास्थ्य कार्यक्रमों के विस्तार ने एचआईवी और टीबी जैसे संचरित रोगों के कारण होने वाली मौतों में कमी लाने में योगदान दिया है।

ये भी देखें:WOW! सलमान ने अमेजन प्राइम वीडियो के साथ की सबसे बड़ी डील

एजेंसी के अनुसार, अब ऐसे कार्यक्रमों पर ध्यान केंद्रित किया जा रहा है, जो हृदय रोग, मधुमेह, आदि जैसे गैर-संचारी रोगों के कारण होने वाली मौतो में कमी लाए।

Tags:    

Similar News