श्रीलंका के राष्ट्रपति बोले, देश में हैं IS से जुड़े 130 से अधिक संदिग्ध
ईस्टर के पावन दिन श्रीलंका में हुए विस्फोटों की जिम्मेदारी आईएस ने ही ली है। इन बम विस्फोटों में 253 लोगों की मौत हो गई थी। सिरिसेना ने कहा, ‘‘सूचना यह है कि आतंकवादी नेटवर्क से जुड़े़ 130 से 140 आईएसआईएस संदिग्ध श्रीलंका में हैं।;
कोलंबो: श्रीलंका के राष्ट्रपति मैत्रीपाला सिरिसेना ने शुक्रवार को कहा कि इस्लामिक स्टेट (आईएस) आतंकवादी समूह से जुड़े 130 से अधिक संदिग्ध श्रीलंका में सक्रिय हैं।
ईस्टर के पावन दिन श्रीलंका में हुए विस्फोटों की जिम्मेदारी आईएस ने ही ली है। इन बम विस्फोटों में 253 लोगों की मौत हो गई थी। सिरिसेना ने कहा, ‘‘सूचना यह है कि आतंकवादी नेटवर्क से जुड़े़ 130 से 140 आईएसआईएस संदिग्ध श्रीलंका में हैं। इनमें से करीब 70 को गिरफ्तार कर लिया गया है। हम जल्द ही सभी को गिरफ्तार करेंगे।’’
यह भी पढ़ें...रोहित शेखर हत्या मामलाः कोर्ट ने पत्नी अपूर्वा को 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेजा
उन्होंने कहा कि रक्षा सचिव और पुलिस महानिदेशक अपना कर्तव्य निभाने में नाकाम रहे और इसलिए उन्होंने उनका इस्तीफा मांगा है। राष्ट्रपति ने कहा कि वे देश में आतंकवादी हमला होने की आशंका संबंधी पहले मिली सूचना साझा करने में नाकाम रहे।
यह भी पढ़ें...टाटा स्टील प्लांट में हुए कई बड़े धमाके, दहल उठा शहर
उन्होंने कहा कि वह और उनकी सरकार इन हमलों की पूरी जिम्मेदारी लेती है। सुरक्षा विभाग की कथित चूक के बाद हुए हमलों को लेकर पुलिस महानिदेशक पुजिथ जयसुंदरा और रक्षा सचिव हेमासिरी फर्नांडो ने अपने पद से अपना इस्तीफा दे दिया है।
यह भी पढ़ें...मोदी पहले बंगाल नहीं आए और चुनाव में उन्हें बंगाल से वोट चाहिए : ममता बनर्जी
राष्ट्रपति ने कहा, ‘‘आईजीपी ने इस्तीफा दे दिया है। उन्होंने अपना इस्तीफा कार्यवाहक रक्षा सचिव को सौंपा। मैं जल्द नया आईजीपी नियुक्त करूंगा।’’ फर्नांडो ने इससे एक दिन पहले ही अपना इस्तीफा दे दिया था।