इस इस्लामिक देश में खतना हुआ बैन, महिलाओं को मिला बेइंतिहा दर्द से छुटकारा

सऊदी अरब के बाद अब सूडान ने भी ऐतिहासिक फैसला लिया है। दशकों से महिला अधिकारियों के हनन का गवाह रहे सूडान ने ऐसा फैसला लिया है जिसकी दुनिया में तारीफ हो रही है।;

Update:2020-07-13 20:05 IST

नई दिल्ली: सऊदी अरब के बाद अब सूडान ने भी ऐतिहासिक फैसला लिया है। दशकों से महिला अधिकारियों के हनन का गवाह रहे सूडान ने ऐसा फैसला लिया है जिसकी दुनिया में तारीफ हो रही है। 30 साल के इस्लामिक कट्टरपंथी शासन के बाद सूडान की सरकार ने कई ऐतिहासिक फैसले लिए हैं जिसका वहां की महिलाओं को फायदा मिलेगा।

सूडान की सरकार ने फैसला लेते हुए महिलाओं के खतने पर रोक लगा दिया है। सामाजिक भेदभाव झेल रहीं महिलाओं को इस रुढ़िवादी परंपरा वी वजह से बेइंतिहा दर्द का सामना करना पड़ता था। अब उन्हें इस क्रूर परंपरा से छुटकारा मिल जाएगा। इसके साथ ही गैर-मुस्लिमों को देश के अंदर निजी तौर पर शराब पीने की इजाजत भी दे दी है।

गौरतलब है कि सूडान उन देशों में शामिल है, जहां महिलाओं के खतने की दर काफी ज्यादा रही है। सूडान के कानून मंत्री नसरेदीन अब्दुलबारी ने इस बारे में जानकारी देते हुए कहा कि सूडान की सरकार ऐसे कानूनों को खत्म करने में लग गई है।

यह भी पढ़ें...कोरोना की दवा हुई सस्ती: इलाज में बेहद असरदार, ये है फैबीफ्लू नया रेट…

उनका कहना है कि हम ऐसे किसी भी कानून को देश में नहीं रहने देंगे जो मानवाधिकारों के खिलाफ हो, इसीलिए महिलाओं के खतना पर अब रोक लगा दी गई है। इसके साथ ही, गैर मुस्लिमों को अब निजी तौर पर शराब के सेवन की अनुमति होगी।

सूडान में रहने वाले करीब 3 प्रतिशत लोग गैर-मुस्लिम है। पूर्व राष्ट्रपति जाफर निमीरी ने 1983 में इस्लामिक कानून लागू करने के बाद देश में शराब पर प्रतिबंध लगा दिया था। 30 साल सत्ता में रहने वाले उमर अल-बशीर को पिछले साल सरकार से बेदखल कर दिया गया था।

यह भी पढ़ें...विकास था गब्बर: गांव में 20 साल तक ऐसा खौफ़, नहीं पहना नया कपड़ा

इसके बाद सुडान की नई सरकार ने कहा कि हम नए सूडान का निर्माण करेंगे। नए सूडान में कोई भेदभाव नहीं होगा। मानवाधिकारों का उल्लंघन करने वाले कानूनों को खत्म करेंगे। देंगे। बता गें कि बशीर कट्टर इस्लामिक कानूनों के पक्षधर थे।

यह भी पढ़ें...चीन दहशत में: भारत लाया अमेरिकी असॉल्ट राइफल, झटके में करेगी काम-तमाम

मुसलमानों के लिए शराब पर प्रतिबंध जारी रहेगा। अगर वह शराब पीने के दोषी मिले तो उन पर इस्लामी कानून के तहत कार्रवाई की जाएगी जो पहले होती रही है।

देश दुनिया की और खबरों को तेजी से जानने के लिए बनें रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।

Tags:    

Similar News