सेना ने की बमबारी: आतंकियों पर गिरी दना-दन मिसाइलें, कई ठिकाने हुए तबाह

इस्राइल ने मंगलवार को एक अभियान में इस्लामी जिहाद के एक सर्वोच्च कमांडर की हत्या कर दी थी। इस हमले के तुरंत बाद इस्लामी जिहाद द्वारा इस्राइल में सैंकड़ों की संख्या में जवाबी रॉकेट हमले किये गए। इसके बाद इस्राइली सेना ने हमले किए जिसमे 16 आम नागरिकों समेत कुल 34 लोग मारे गए थे।

Update:2019-11-27 12:57 IST

नई दिल्ली: इस्राइली सेना ने गाजा पट्टी से दागे गए राकेट के जवाब में बुधवार को गाजा में हमास के ठिकानों पर ताबड़तोड हवाई हमले किए। इस्राइली सेना ने बताया कि इन हमलों में हथियार बनाने वाली एक इकाई समेत हमास के कई ठिकानों को निशाना बनाया गया।

बताते चलें कि इस्राइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने हर हमले का मुहतोड़ जवाब देने की चेतावनी दी थी जिसके बाद इस्राइली सेना द्वारा ये हवाई हमले किए गए। इस्राइली बलों और फलीस्तीनी आतंकियों के बीच लगातार दो दिनों तक चले संघर्ष का जिक्र करते नेतन्याहू ने एक बयान में कहा था कि अगर गाजा में किसी को लगता है कि वह ऑपरेशन ब्लैक बेल्ट के खिलाफ अपना सिर उठा सकते हैं तो यह उनकी गलतफहमी है।

ये भी पढ़ें— खल्लास होंगे आतंकी: जब ये मिसाइल करेगी अटैक तो सेकेंडों में तबाह होंगे दुश्मन

इस्राइल ने मंगलवार को एक अभियान में इस्लामी जिहाद के एक सर्वोच्च कमांडर की हत्या कर दी थी। इस हमले के तुरंत बाद इस्लामी जिहाद द्वारा इस्राइल में सैंकड़ों की संख्या में जवाबी रॉकेट हमले किये गए। इसके बाद इस्राइली सेना ने हमले किए जिसमे 16 आम नागरिकों समेत कुल 34 लोग मारे गए थे।

इजरायली सेना ने 19 नवंबर को तड़के सीरिया की ओर से दागे गए चार रॉकेटों को हवा में ही मार गिराया था। इजरायली सेना के प्रवक्ता ने बताया कि रॉकेट हमले में इजरायल का कोई भी नागरिक हताहत नहीं हुआ है। हालांकि अभी तक किसी ने इन हमलों की जिम्मेदारी नहीं ली थी।

ये भी पढ़ें— चंद्रयान-2 के बाद लांच हुआ पहला Cartosat-3 सैटेलाइट, जानें इसके बारे में

Tags:    

Similar News