पाकिस्तान: एक के बाद एक बम धमाकों से दहला चारसद्दा कोर्ट इलाका, 6 की मौत, 12 घायल

Update:2017-02-21 13:36 IST

चारसद्दा: पाकिस्तान के चारसद्दा कोर्ट के बाहर मंगलवार (21 फरवरी) को तीन बम धमाकों की खबर है। इन विस्फोटों में 6 लोगों की मौत हुई है जबकि 12 अन्य गंभीर रूप से घायल हुए हैं।

इस संबंध में चारसद्दा डीपीओ सोहेल खालिद ने बताया कि तीन आत्मघाती हमलावरों ने अदालत परिसर में प्रवेश करने की कोशिश की थी। लेकिन एक आत्मघाती हमलावर ने खुद को उड़ा लिया। जबकि सुरक्षा बलों ने दो को गोली मार दी। धमाके के बाद सुरक्षा बलों ने इलाके को घेर लिया है। बम निरोधक दस्ते और सेना की त्वरित प्रतिक्रिया दल मौके पर पहुंच गई है। घायलों को नजदीकी अस्पतालों में भर्ती कराया गया है।

गौरतलब है कि बीते गुरुवार को पाकिस्तान की लाल शहबाज कलंदर सूफी दरगाह पर आतंकी हमला हुआ था, जिसमें कई लोग मारे गए थे। इसके बाद पाक आर्मी ने कार्रवाई करते हुए 100 से आतंकियों को मार गिराया था।

Tags:    

Similar News