जानिए ट्विटर ने अमेरिकी राष्ट्रपति को क्यों दी चेतावनी, ट्रंप हुए आगबबूला

सोशल नेटवर्किंग वेबसाइट ट्विटर ने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के दो ट्वीट्स को 'फेक न्यूज़' फैलाने वाला बताया है। डोनाल्ड ट्रंप के इस ट्वीट के साथ ट्विटर ने 'फैक्ट चेक' वॉर्निंग भी चस्पा कर दी है।

Update:2020-05-27 08:28 IST

वॉशिंगटन: सोशल नेटवर्किंग वेबसाइट ट्विटर ने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के दो ट्वीट्स को 'फेक न्यूज़' फैलाने वाला बताया है। डोनाल्ड ट्रंप के इस ट्वीट के साथ ट्विटर ने 'फैक्ट चेक' वॉर्निंग भी चस्पा कर दी है। ऐसा पहली बार है जब सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म ट्विटर ने अमेरिकी राष्ट्रपति को चेतावनी दी है।

ये भी पढ़ें: इंडिगो में सवार यात्री मिला कोरोना पॉजिटिव, मचा हड़कंप, विमान ने उठाया ये कदम

ट्विटर के इस कदम के बाद ट्रंप भड़क गए और वॉर्निंग के बाद इसे बोलने की स्वतंत्रता के खिलाफ बताया। उन्होंने ट्विटर फैक्ट चेक को ही गलत ठहरा दिया है। ट्रंप ने ट्विटर पर अमेरिकी इलेक्शन में दखलंदाजी करने का आरोप लगा दिया है।

बता दें कि अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप के दो ट्वीट्स पर ट्विटर ने वॉर्निंग दी। इन ट्वीट्स में मेल के जरिए फर्जी बैलेट पेपर का इस्तेमाल और मेल बॉक्स लूट लेने जैसे दावे किये गए थे। ट्वीट्स ट्रंप के आधिकारिक अकाउंट से किए गए थे। हालांकि वाशिंगटन फैक्ट चेक टीम ने इन दावों को पूरी तरह गलत बताया था जिसके बाद ट्विटर ने ये एक्शन लिया। ट्विटर ने इन ट्वीट को रिमूव न करते हुए इनके साथ फैक्ट चेक के लिंक चस्पा कर दिए थे। हालांकि ट्रंप इस पर काफी भड़क गए।



ये भी पढ़ें: राशिफल 27 मई: तुला राशिवालों को मिलेगी खुशखबरी, जानें कैसा रहेगा बाकी का दिन

ट्रंप ने दी चेतावनी

डोनाल्ड ट्रंप ने अपने दो ट्वीट के जरिए ट्विटर के कदम पर निशाना साधा है। ट्रंप ने कहा कि ट्विटर अब 2020 के अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव में भी दखल दे रहा है। वे कह रहे हैं कि मेल-इन बैलट्स के बारे में मेरा बयान बड़े भ्रष्टाचार और फर्जीवाड़े को जन्म देगा। यह गलत है। यह फेक न्यूज सीएनएन और ऐमजॉन वॉशिंगटन पोस्ट की फैक्ट चेकिंग पर आधारित है।



ये भी पढ़ें: चीन के राष्ट्रपति जिनपिंग ने सेना को दिया बड़ा आदेश, दुनिया में मची खलबली

इसके साथ ही एक अन्य ट्वीट में ट्रंप ने कहा कि ट्विटर पूरी तरह से बोलने की स्वतंत्रता पर हमला कर रहा है। एक राष्ट्रपति के रूप में ऐसा नहीं होने दूंगा।

ये भी पढ़ें: अपने ही गांव में गैर बने प्रवासी मजदूर, नाव को बनाया आशियाना, ऐसे रहने को मजबूर

Tags:    

Similar News