वैक्सीन की लाखों डोज बेकार: जापान में फाइजर की बर्बादी, ये है कारण
कोविड-19 की वैक्सीन फाइजर की दो खुराक वैक्सीन शीशी में बेची जाती है जिसमें 6 खुराक होती हैं, पर छठी खुराक को निकालने के लिए एक खास सिरिंज की जरूरत होती है और जापान के पास बहुत स्पेशल सिरिंज नहीं है।;
नई दिल्ली। जापान ने कोविड-19 की वैक्सीन फाइजर की करीब 144 मिलियन खुराकों को सुरक्षित किया है, लेकिन सिर्फ 120 मिलियन खुराकों का ही उपयोग करने में सक्षम हो सकता है। ऐसे में फाइजर की कोविड-19 वैक्सीन की लाखों खुराकों को जापान में फेंके जाने की संभावना है। क्योंकि वैक्सीन की प्रत्येक शीशी से अंतिम खुराक निकालने के लिए देश के पास पर्याप्त सिरिंज का अभाव है। फाइजर की दो खुराक वैक्सीन शीशी में बेची जाती है जिसमें 6 खुराक होती हैं, पर छठी खुराक को निकालने के लिए एक खास सिरिंज की जरूरत होती है और जापान के पास बहुत स्पेशल सिरिंज नहीं है।
ये भी पढ़ें...वैक्सीन पर लगाई रोक: दक्षिण अफ्रीका ने लिया बड़ा फैसला, ये है बड़ी वजह
सिरिंज केवल 5 डोज निकाल सकती
ऐसे में स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि इसलिए संभवतः ये प्रति शीशी सिर्फ 5 डोज निकालने में सक्षम होगा। लेकिन सामने आई खबर के अनुसार, जापान में इस्तेमाल की जानेवाली सिरिंज केवल 5 डोज निकाल सकती है। 6 डोज निकालनेवाली सभी सिरिंज को उपयोग करने के बाद ये निश्चित रूप से काफी नहीं होगा।
बता दें, जापान की सरकार ने बीते महीने फाइजर के साथ वैक्सीन का 144 मिलियन खुराक की खरीदारी के लिए समझौता करने का एलान किया। हालाकिं अंतिम डोज को निकालने के लिए पर्याप्त सिरिंज के बिना मात्र 120 मिलियन खुराक का उपयोग करने में सक्षम होगा। जापान को सौंपे जानेवाले खुराक की संख्या को संशोधित करने की जरूरत होगी।
ये भी पढ़ें...तमिलनाडु के CM पलानीस्वामी का ऐलान- राज्य में सभी को लगेंगे मुफ्त कोरोना वैक्सीन
सिरिंज का उत्पादन बढ़ाने का आग्रह
असल में जापान में फाइजर की वैक्सीन से असल 72 मिलियन लोगों के मुकाबले 60 मिलियन लोगों का टीकाकरण किया जा सकेगा। सामने आई रिपोर्ट के अनुसार, जापान की सरकार ने मेडिकल उपकरण बनानेवालों से स्पेशल सिरिंज का उत्पादन बढ़ाने का आग्रह किया है।
बता दें कि ये सिरिंज की कमी का मामला केवल जापान के साथ ही नहीं है, बल्कि स्वीडन ने भी कहा है कि उसके पास हर शीशी से सभी 6 खुराक निकालने के लिए खास सिरिंज नहीं है।
ये भी पढ़ें...वैक्सीन पर अजीब दावा: समलैंगिक हो जाएँगे लगवाने वाले, मुस्लिम गुरू का बयान