Russia-Ukraine Crisis: यूक्रेन का बड़ा दावा, जंग में रूसी सेना के 1263 टैंक व 204 लड़ाकू विमान तबाह
Russia-Ukraine War: यूक्रेन ने दावा किया है कि यूक्रेनी सेना ने अबतक 1263 रूसी टैंक, 204 रूसी लड़की विमानों सहित कई हेलीकॉप्टर, क्रूज मिसाइलें आदि को तबाह कर दिया है।;
रूस-यूक्रेन युद्ध (फोटो : सोशल मीडिया )
Russia-Ukraine Crisis: रूस-यूक्रेन के बीच बीते करीब 3 महीने से युद्ध जारी है। ऐसे में यूक्रेन देश तो पूरी तरह हो ही गया है, लेकिन इस युद्ध में अबतक रूसी सेना (Russia Army) को भी भारी नुकसान झेलना पड़ा है। यूक्रेन के हालिया दावों की मानें तो यूक्रेनी सेना ने अबतक 1263 रूसी टैंक, 204 रूसी लड़की विमानों सहित कई हेलीकॉप्टर, क्रूज मिसाइलें आदि को तबाह कर दिया है। रूस की ओर से भी लगातार यूक्रेन पर हमला जारी है, ऐसे में कोशिशों और शांति वार्ता को लेकर कई चर्चाओं का बावजूद भी इस युद्ध समाप्ति के कोई रास्ता नज़र नहीं आ रहा है।
यूक्रेन के हज़ारों की संख्या में नागरिकों की गई जान
रूस और यूक्रेन (Russia-Ukraine War) दोनों ओर से हमला जारी है। ऐसे में यूक्रेन के लाखों नागरिक अबतक सुरक्षित स्थान की तलाश में अपने घरों को छोड़कर पलायन कर चुके हैं। आधिकरिक आंकड़ों पर नज़र डालें तो रूसी हमले में अबतक यूक्रेन के हज़ारों की संख्या में नागरिकों की जान चली गई है। इस व्यापक त्रासदी के बीच यूक्रेन के कई शहर पूरी तरह तबाह हो गए हैं।
इन शहरों में मचा तबाही का मंजर
रूसी हवाई हमलों में राजधानी कीव, खरकीव, सहित कई अन्य शहरों के स्कूल, सरकारी कार्यालय, सड़कें, सार्वजनिक स्थलों आदि को तबाह कर दिया गया है। ऐसे में अब युद्ध समाप्ति को लेकर कोई भी सकारात्मक जरिया नज़र नहीं आ रहा है। रूस द्वारा कई बार यूक्रेन को आत्मसमर्पण करने की चेतवानी दी गई लेकिन यूक्रेनी सेना सरेंडर करने के बजाय रूसी सेना का डटकर सामना करने को ज़्यादा तवज्जो दी रही है।
यूक्रेनी सेना ने मार गिराए 28000 से अधिक रूसी सैनिक
यूक्रेनी सेना द्वारा किए जा रहे दावों के मुताबिक जवाबी हमले में अबतक तबाह किए गए रूसी हथियारों, लड़ाकू वाहनों और मार गिराए गए रूसी सैनिकों की संख्या बहु बेहद व्यापक है। आंकड़ों पर नजर डालें तो अबतक यूक्रेनी सेना ने लगभग 28000 से अधिक रूसी सैनिकों को मार गिराया है, वहीं इसी दौरान करीब 3 महीने से जारी इस युद्ध में यूक्रेन ने रूस के 1263 टैंक, 204 लड़ाकू विमान, 3000 से अधिक बुलेटप्रूफ लड़ाकू वाहन, करीब 600 आर्टिलरी सिस्टम, 93 वायु रक्षा प्रणाली, 168 सैन्य हेलीकॉप्टर और 100 से अधिक क्रूज मिसाइलों को तबाह कर दिया है।ईहे