अमेरिका ने ईरान के पेट्रोकेमिकल ग्रुप पीजीपीआईसी पर लगाए प्रतिबंध
विभाग का कहना है कि पीजीपीआईसी पर प्रतिबंध लगाने का लक्ष्य ईरान के सबसे बड़े और सबसे लाभकारी पेट्रोकेमिकल ग्रुप की वित्तीय स्थिति को खराब करना है। यह प्रतिबंध ग्रुप से जुड़ी 39 अन्य छोटी कंपनियों और विदेशों में उसके कारोबार पर भी लागू होगा।
वाशिंगटन: अमेरिका ने ईरान की सेना रेवोल्यूशनरी गार्ड्स के साथ संबंध रखने को लेकर पेट्रोकेमिकल ग्रुप पीजीपीआईसी पर आर्थिक प्रतिबंध लगा दिए हैं।
अमेरिका के राजस्व/वित्त विभाग ने शुक्रवार को इस आशय की घोषणा की।
ये भी देंखे:फेडरर को हराकर 12वीं बार नडाल फ्रेंच ओपन के फाइनल में पहुंचे
विभाग का कहना है कि पीजीपीआईसी पर प्रतिबंध लगाने का लक्ष्य ईरान के सबसे बड़े और सबसे लाभकारी पेट्रोकेमिकल ग्रुप की वित्तीय स्थिति को खराब करना है। यह प्रतिबंध ग्रुप से जुड़ी 39 अन्य छोटी कंपनियों और विदेशों में उसके कारोबार पर भी लागू होगा।
यह प्रतिबंध ब्रिटेन की कंपनी एनपीसी इंटरनेशनल और फीलीपीन की एनपीसी एलायंस कॉरपोरेशन पर भी लागू होगा क्योंकि दोनों पीजीपीआईसी से जुड़ी हुई हैं।
ये भी देंखे:100 घंटे के बाद भी AN-32 का सुराग नहीं, फिर चलेगा सर्च ऑपरेशन
वित्त मंत्री स्टीवन मनुचिन ने एक बयान में कहा कि यह कार्रवाई एक चेतावनी है कि हम आईआरजीसी को वित्तीय सहायता देने वाली होल्डिंग ग्रुप्स और कंपनियों को निशाना बनाते रहेंगे।
विभाग ने यह चेतावनी भी जारी की है कि पीजीपीआईसी के साथ कामकाज जारी रखने वाली अन्य कंपनियां भी इस प्रतिबंध के दायरे में आएंगी।
(भाषा)