कोरोना पर WHO की बड़ी चेतावनी, इस बात से डरी पूरी दुनिया
दुनियाभर में बेसब्री से कोरोना वैक्सीन का इंतजार हो रहा है। इस बीच WHO ने अपनी चेतावनी जारी करते हुए कहा है कि केवल वैक्सीन ही अकेले दुनिया में महामारी नहीं रोक पाएगी।;
नई दिल्ली: पूरी दुनिया बीते काफी समय से कोरोना महामारी का सामना कर रही है। ऐसे में लोगों की आस कोरोना वैक्सीन पर टिकी हुई है। दुनियाभर में लोग कोविड-19 वैक्सीन का काफी बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। वहीं कई देशों से वैक्सीन को लेकर अच्छी खबरें भी सामने आने लगी हैं। लेकिन इस बीच वर्ल्ड हेल्थ ऑर्गेनाइजेशन (WHO) की ओर से फिर चेतावनी जारी की गई है। दरअसल, डबल्यूएचओ का कहना है कि केवल कोरोना वैक्सीन से ही दुनिया में ये महामारी नहीं खत्म हो पाएगी।
वैक्सीन अकेले नहीं खत्म कर पाएगी महामारी
विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) के चीफ टेड्रोस एडहानॉम (Tedros Adhanom) ने अपनी चेतावनी में कहा कि भले ही दुनिया में कोई भी वैक्सीन बना ली जाए, लेकिन वह अकेले कोरोना की महामारी को नहीं खत्म कर पाएगी। एडहानॉम ने कहा कि वैक्सीन उन सभी तरीकों के साथ उपयोग में लाई जाएगी, जिनका अभी इस्तेमाल हो रहा है। लेकिन ऐसा नहीं है कि टीका के आने के बाद उन सभी ट्रीटमेंट सिस्टम को रिप्लेस कर दिया जाए, जिनका मौजूदा समय में इस्तेमाल हो रहा है।
यह भी पढ़ें: यूपी: आंखें निकालकर तालाब में फेंके दो बहनों के शव, ग्रामीणों ने किया जमकर बवाल
मौतों के आंकड़े को किया जा सकेगा कम
हालांकि उन्होंने कहा कि वैक्सीन के आने के बाद दुनिया में महामारी के चलते हो रही मौतों के आंकड़े को कम किया जा सकेगा और इससे हेल्थ सिस्टम और बेहतर हो सकेगा। वहीं इसके अलावा WHO चीफ ने यह भी बताया कि अगर वैक्सीन लॉन्च हो जाती है तो उसे किन लोगों को सबसे पहले दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि अगर वैक्सीन (Corona Virus Vaccine) का निर्माण हो जाता है तो शुरुआती तौर पर इसे हेल्थ वर्कर्स को दिया जाएगा। इसके बाद अन्य लोगों की प्राथमिकता तय की जाएगी।
यह भी पढ़ें: लाला लाजपतराय की पुण्यतिथि: महान राष्ट्रवादी नेता थे, हिंदुओं को किया एकजुट
वैक्सीन के बाद भी संक्रमण फैलने की पर्याप्त संभावना रहेगी
इससे साथ ही WHO चीफ टेड्रोस एडहानॉम ने अपनी चेतावनी में कहा कि कोरोना वायरस की वैक्सीन आने जाने के बाद भी कोविड-19 संक्रमण फैलने की पर्याप्त संभावना रहेगी। जानकारी के लिए आपको बता दें कि कोरोना वायरस महामारी का एक लंबा वक्त बीत जाने के बाद दुनियाभर से वैक्सीन को लेकर अच्छी खबरें आने लगी हैं। इस बीच वैक्सीन निर्माता फर्म सीरम इंस्टिट्यूट ऑफ इंडिया के CEO अदार पूनावाला ने कहा भारत को इस साल के अंत तक ब्रिटेन द्वारा विकसित की जा रही वैक्सीन के दस करोड़ डोज दिए जा सकते हैं।
यह भी पढ़ें: मुख्यमंत्री ने फूलों से बनी गुरु गोरक्षनाथ अगरबत्ती को सराहा, इसलिए बताया बड़ा कदम
दोस्तों देश दुनिया की और खबरों को तेजी से जानने के लिए बनें रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।