रियाद : खाड़ी देश सऊदी अरब अपने अमानवीय कानून के लिए कुख्यात है। अपने बेसिर पैर के कानूनों के चलते ये देश दुनिया भर में चर्चा का विषय बना रहता है। एक बार फिर खबर मिल रही है कि रियाद में एक युवती को सिर्फ इस लिए गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया क्योंकि उसने अबाया और हिजाब नहीं पहना था। महिला का नाम मलाक अल शेहरी है।
इस युवती का दोष ये रहा कि उसने बिना हिजाब का फोटो सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दिया। इसके बाद तो यूजर्स उसपर भड़क ऊठे कई गंदे कमेंट्स के साथ ही उसे जान से मार देने की भी बात कही जा रही है। शेहरी के बारे में एक यूजर्स ने लिखा कि उसे कुत्ते के सामने फेंक देना चाहिए। तो वहीँ कुछ उसका सिर कलम कर देने की बात कह रहे हैं।
इस मामले में पुलिस का कहना है कि नैतिकता बरकरार रखने और नियमों के उल्लंघन को रोकने के लिए पुलिस ने उसकी गिरफ़्तारी की है। युवती ने शहर के एक कैफे के पास बिना हिजाब के फोटो खिंचवाई थी। जबकि देश में सार्वजनिक स्थानों पर हिजाब पहनना अनिवार्य है।
वहीँ अब दुनिया भर के ट्विटर यूजर्स शेहरी के समर्थन में ट्विट कर रहे हैं।