×

ट्विटर पर 3.9 करोड़ फॉलोअर! शाहरुख खान ने फैंस के लिए लिखा ख़ास मैसेज

सुपरस्टार शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) का जलवा हिंदुस्तान के साथ-साथ पूरे विश्व में बना हुआ है।

Aditya Mishra
Published on: 18 Aug 2023 6:51 PM IST
ट्विटर पर 3.9 करोड़ फॉलोअर! शाहरुख खान ने फैंस के लिए लिखा ख़ास मैसेज
X
ट्विटर पर 3.9 करोड़ फॉलोअर! शाहरुख खान ने फैंस के लिए लिखा ख़ास मैसेज


एंटरटेनमेंट डेस्क: सुपरस्टार शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) का जलवा हिंदुस्तान के साथ-साथ पूरे विश्व में बना हुआ है।

और हाल ही में, ट्विटर पर इनके फॉलोअर्स की संख्या बढ़कर 3.9 करोड़ हो गई है।

पढ़ें...

शाहरुख खान की इस फिल्म ने सबको छोड़ा पीछे, कायम किया नया रिकॉर्ड

जानिए दशहरे पर क्यों इमोशनल हुए शाहरुख खान, फैन ने दिया ये अनमोल तोहफा

#AskSRK: पापा शाहरुख संग अबराम करेंगे फिल्म, फैंस को SRK का जवाब

इस पर शाहरुख ने अपने प्रशंसकों का शुक्रिया अदा करते हुए कहा कि इसी तरह से प्यार बहता रहे और सकारात्मकता बढ़ती रहे।

शाहरुख ने सोमवार को अपनी एक सेल्फी पोस्ट करते हुए अपने प्रशंसकों का शुक्रिया अदा किया।


तस्वीर के कैप्शन में बॉलीवुड के बादशाह ने लिखा, "इसी तरह से प्यार को बहने दें और सकारात्मकता को बढ़ने दें। अपने आप को खुश रखिए..हमेशा. हर चीज वैसे ही खूबसूरत है जिस तरह से आप उन्हें देखना चाहते हैं। आप सभी को प्यार।"



शाहरुख फिलहाल रियाद में सऊदी अरब फिल्म उद्योग के एक समारोह में भाग लेने के लिए गए हैं।

शाहरुख को इस समारोह में हॉलीवुड सितारें जैकी चैन और जीन क्लाउडे वैन डैम संग पोज देते हुए भी देखा गया, इस पल को शाहरुख ने फैन बॉय मोमेंट बताया।

शाहरुख की बिटिया! अब दिखाएँगी अपना यहाँ जलवा

अनुराग कश्यप ने सलमान, शाहरुख और अमित जी पर कही थी ये बड़ी बात

रईस एक्टर! बहुत पीछें हैं सलमान-शाहरुख पैसों के मामले में इनसे

उन्होंने कहा, "जॉय फोरम 19 में खान, डैम और चैन। ये खुशी पूरी मेरी है क्योंकि मुझे अपने हीरोज के साथ मिलने का मौका मिला है।"




Bollywood: शाहरुख़ खान बनायेंगे अपनी इस सुपरहिट फिल्म का डिजिटल रीमेक

‘The Lion King’ हिंदी में बेटे आर्यन के साथ आवाज देंगे शाहरुख खान

शाहरुख खान बेटे के साथ मैच देखने के लिए कुछ इस तरह कर रहे तैयारी

शाहरुख खान की Suhana कम नही किसी मॉडल से, देखें ये बोल्ड तस्वीरें



Aditya Mishra

Aditya Mishra

Next Story