×

भारत हुआ इतना बलवान: आजाद देश का बदला रूप, दुनिया में मिली ये पहचान

सालों चली लड़ाई के बाद 15 अगस्त, 1947 को भारत एक आजाद देश बना। आज भारत ना केवल आजाद बल्कि एक शक्तिशाली देश के रूप में भी जाना जाता है।

Shreya
Published on: 11 Aug 2020 7:19 PM IST
भारत हुआ इतना बलवान: आजाद देश का बदला रूप, दुनिया में मिली ये पहचान
X
India's Military Strength

लखनऊ: 15 अगस्त को देश के आजादी के 74 साल पूरे होने वाले हैं। सालों चली लड़ाई के बाद 15 अगस्त, 1947 को भारत एक आजाद देश बना। आज भारत ना केवल आजाद बल्कि एक शक्तिशाली देश के रूप में भी जाना जाता है। आजादी के बाद ऐसे कई मौके आए हैं, जब भारत ने अपने दुश्मन देशों को हार की धूल चटाई है। इस दौरान कई बार पड़ोसी मुल्कों ने भारत की धरती की तरफ बुरी नजर डाली, लेकिन भारत के बुलंद हौसलों के आगे वो कुछ ना कर सकें।

ताकत के मामले में अन्य देशों के मुकाबले भारत की क्या स्थिति है?

बीते 70 सालों की बात करें तो इस दौरान ऐसे कई मौके आए जब भारत को अपनी सीमा की रक्षा करते हुए चीन और पाकिस्तान से कई बार युद्ध लड़ने पड़े। बीते महीने भारतीय सेना ने चीन की घुसपैठ को भी नाकाम कर दिया था। मगर अब लगातार बढ़ती चुनौतियों को ध्यान में रखते हुए यह आकलन करना बहुत जरूरी हो चला है कि आखिर अन्य देशों के मुकाबले भारत की क्या स्थिति है? आजादी के बाद देश की सैन्य ताकत कितनी बढ़ी है? बाकी देशों की ताकत क्या है? तो चलिए जानते हैं कितनी है हमारी ताकत-

यह भी पढ़ें: पुतिन की काबिल बेटियां: जिन्हें मिला वैक्सीन का डोज, जीती हैं ऐसी लाइफ

US Air Force

अमेरिका- दुनिया की सबसे ताकतवर सेना

दुनिया की सबसे ताकतवर सेना अमेरिका की सेना को माना जाता है। इसके पीछे उसकी हवाई ताकत को बड़ी वजह है। बता दें कि अमेरिका वायुसेना के पास पांचवीं पीढ़ी (Fifth Generation) के कई अत्याधुनिक लड़ाकू विमान हैं। ऐसे विमान दुनिया में किसी भी देश के पास नहीं है। अमेरिका के पास मौजूदा समय में 187 एफ22 लड़ाकू विमान हैं। लेकिन वो बेहद ताकतवर माने जाने वाले एफ35 लड़ाकू विमान के साथ इस रेस में बहुत आगे निकल जाना चाहता है।

अमेरिकी वायुसेना

विमान- 13,362 (1962 लड़ाकू, 2820 हमलावर विमान और 973 हमला करने वाले हेलीकॉप्टर)

युद्धक टैंक- 5884

युद्धपोत- 416 (20 एयरक्राफ्ट कैरियर, 10 युद्ध पोत, 65 विध्वंसक पोत और 66 पनडुब्बी)

यह भी पढ़ें: खाताधारक सावधान: SBI ने जारी किया अलर्ट, अब ATM फ्रॉड से बैंक बचाएगा ऐसे

Russian Tank

ताकत के मामले में दूसरे नंबर पर रूस

दुनिया में ताकत के मामले में रूस दूसरे पायदान पर है। रूस के पास सबसे अधिक टैंक हैं। हालांकि इनमें से ज्यादातर पुराने जमाने के हैं। रूसी सुरक्षा विशेषज्ञ इन टैंकों में से आधों को शीत युद्ध के वक्त का बताकर खारिज कर देते हैं। विशेषज्ञों के मुताबिक, आवश्यकता के समय पर इन्हें तैयार करने में कई हफ्तों का वक्त लग सकता है।

रूसी वायुसेना

विमान- 3914 (818 लड़ाकू, 416 हमलावर विमान, 511 हमलावर हेलीकॉप्टर और 20,300 युद्धक टैंक)

जलपोत- 352 (एक एयरक्राफ्ट कैरियर)

पनडुब्बी- 62

युद्धपोत- 09

विध्वंसक पोत- 13

मालवाहक पोत- 78

यह भी पढ़ें: बड़े काम के रसगुल्ले: पीलिया में हैं सबसे ज्यादा लाभकारी, जानें क्या हैं गुण

chinese army

महाशक्ति बनने की ओर अग्रसर चीन

चीन अब सभी क्षेत्रों में महाशक्ति बनने की ओर अग्रसर है। वह अपने सैन्य ताकत को भी तेजी से बढ़ाने में लगा हुआ है। बता दें कि मौजूदा समय में चीन का रक्षा बजट भारत के मुकाबले करीब तीन गुना है। ताकत के मामले में चीन दुनिया में तीसरे नंबर पर है। अब वो रूस को पछाड़कर दूसरे नंबर पर आने की होड़ में है।

चीनी सेना

चीन के ज्यादातर टैंक पहली पीढ़ी वाले जेडटीजेड वाले हैं, जो कि प्रचलन से बाहर हैं।

विमान- 3035 (लड़ाकू 1125, 1527 हमलावर और 281 हमलावर हेलीकॉप्टर)

युद्धक टैंक- 7716

जलपोत- 714 (01 एयरक्राफ्ट कैरियर)

युद्धपोत- 50

पनडुब्बी- 73

विध्वंसक पोत- 29

मालवाहक पोत- 39

यह भी पढ़ें: खुशखबरी: सोने और चांदी की कीमतों में आई भारी गिरावट, जानिए क्या है आज का रेट

INDIA

सैन्य ताकत के मामले में चौथे नंबर पर भारत

सैन्य शक्ति के मामले में भारत चौथे नंबर पर आता है। हालांकि भारत लगातार अपनी हवाई ताकत बढ़ाने की ओर अग्रसर है। लगातार वायुसेना के बेड़े में इजाफा किया जा रहा है। इसी के तहत हाल में भारत आए राफेल विमान वायुसेना के बेड़े में शामिल होने जा रहे हैं। IAF को भौगोलिक परिस्थितियों की वजह से सैनिक व मालवाहक विमानों पर खर्च करना पड़ रहा है। भारत के पास दो हजार 185 विमानों में से 708 इसी श्रेणी के हैं।

यह भी पढ़ें: आ गई सरकारी नौकरी: इस विभाग ने निकाली बंपर वैकेंसी, अभी करें आवेदन

भारतीय वायुसेना

लड़ाकू विमान- 590

हमलावर विमान- 804

हेलीकॉप्टर- 15

मालवाहक विमान- 708

युद्धक टैंक- 4426

यह भी पढ़ें: खतरे के 48 घंटे: भयंकर बारिश का अलर्ट जारी, आसमानी कहर से सहमे लोग

पाकिस्तान की क्या है स्थिति?

वहीं, अगर पाकिस्तान की बात की जाए तो ताकत के मामले में पाकिस्तान की रैंकिंग लगातार गिरती जा रही है। वर्तमान में उसका नंबर 17वां है। रक्षा विशेषज्ञों के मुताबिक, भारत के साथ लंबे वक्त तक जंग जारी रखना उसके बस की बात नहीं है। इसलिए वो छद्म युद्ध का सहारा लेता रहता है।

विमान- 1281

लड़ाकू विमान- 320

हमलावर विमान- 410

हमलावर हेलीकॉप्टर- 49

परिवहन व मालवाहक विमान- 296

युद्धक टैंक- 2182

जलपोत- 197

पनडुब्बी- 05

युद्धपोत- 10

यह भी पढ़ें: एक भारत श्रेष्ठ भारत: केंद्र सरकार ने आयोजित किया बेविनार, ये दिग्गज हुए शामिल

Indian Army

किस देश की कितनी सैन्य क्षमता

सक्रिय सैनिकों की क्षमता के मामले इस वक्त चीन सबसे आगे हैं। वर्तमान में चीन के पास 21,83,000 सक्रिय सैनिक हैं जबकि पांच लाख दस हजार आरक्षित सैनिक। वहीं भारत इस मामले में दूसरे नंबर पर है। भारत के पास 13,62,500 सैनिक और 28 लाख आरक्षित सैनिक हैं। तीसरे नंबर में अमेरिका में 12,81,900 सक्रिय सैनिक हैं। जबकि उत्तर कोरिया के पास 12,80,000 सैनिक हैं। पांचवें नंबर पर आने वाले रूस के पास 10,13,628 ही सैनिक हैं। पाकिस्तान के पास तो महज 6,54,000 सैनिक हैं।

यह भी पढ़ें: यूपी में ब्राम्हण वोट: विधानसभा चुनाव से पहले शुरू हुई तैयारी, उतरेंगे दिग्गज

देश दुनिया की और खबरों को तेजी से जानने के लिए बनें रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।



Shreya

Shreya

Next Story