West Bengal MC Election 2022: राज्य चुनाव आयोग ने किया ऐलान, 2 मार्च को होगी 108 नगरपालिकाओं के वोटों की गिनती
West Bengal MC Election 2022: पश्चिम बंगाल राज्य चुनाव आयोग ने बुधवार को घोषणा की कि 27 फरवरी को होने वाले 108 नगर पालिकाओं के वोटों की गिनती 2 मार्च को होगी। आठ मार्च तक चुनाव की संपूर्ण प्रक्रिया पूरी कर ली जाएगी।
West Bengal MC Election 2022:D पश्चिम बंगाल राज्य चुनाव आयोग ने बुधवार को घोषणा की कि 27 फरवरी को होने वाले 108 नगर पालिकाओं के वोटों की गिनती 2 मार्च को होगी। आठ मार्च तक चुनाव की संपूर्ण प्रक्रिया पूरी कर ली जाएगी। मिली जानकारी के अनुसार राज्य पुलिस की सुरक्षा में ही नगरपालिकाओं के चुनाव कराए जाएंगे।
बता दें कि नगरपालिका चुनाव के दौरान भाजपा ने धांधली का आरोप लगाया है। इस बाबत हाईकोर्ट ने चुनाव के दौरान केंद्रीय बल की तैनाती को लेकर राज्य चुनाव आयोग और राज्य सरकार से हलफनामा तलब किया है। इस मामले की अगली सुनवाई सोमवार को होगी।
पहले 22 जनवरी को चार नगर निगमों में होने थे चुनाव
राज्य चुनाव निकाय ने पहले 22 जनवरी को चार नगर निगमों में चुनाव होने की घोषणा की थी, लेकिन कोरोना वायरस और उच्च न्यायालय के निर्देश के बाद इसे 12 फरवरी तक के लिए टालना पड़ा। बीते बुधवार को पोल पैनल ने एक सर्वदलीय बैठक बुलाई, जिसमें कांग्रेस ने पूर्व में कोविड-19 स्थिति के बीच चुनाव स्थगित करने का आग्रह किया, यहां तक कि तृणमूल कांग्रेस ने कहा कि वे पैनल के फैसले का पालन करेंगे।
इन निगम चुनावों में टीएमसी ने हासिल की जीत
टीएमसी ने आसनसोल, सिलीगुड़ी, चंदननगर और बिधानगर निगम में हुए मतदान में बम्पर जीत हासिल की थी। वहीं, इन चुनाव के दौरान बीजेपी ने धांधली का आरोप लगाया था। इसे लेकर बीजेपी लगातार प्रदर्शन कर रही है। मंगलवार को आसनसोल में बीजेपी के नेताओं ने जिलाधिकारी कार्यालय का घेराव किया था। बीजेपी ने राज्य चुनाव आयोग को ज्ञापन देकर चुनाव के दौरान केंद्रीय बल की तैनाती और माइक्रो पर्यवेक्षक तैनात करने की मांग की थी।
देश और दुनिया की खबरों को तेजी से जानने के लिए बने रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलो करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।