टीकाकरण के बाद 17 बच्चों की बिगड़ी तबीयत, एक की मौत, जांच के लिए पहुंची टीम

प्राप्त जानकारी के अनुसार शुक्रवार को नियमित टीकाकरण के दौरान बगहा दो प्रखंड के मैनाहा गांव में एएनएम ने बच्चों का टीकाकरण किया था। जिसके कुछ देर बाद ही बच्चों की तबीयत बिगड़ने लगी। कुछ बच्चों को उल्टियां होने लगी।

Update: 2020-08-29 06:40 GMT
वहीं बगहा दो स्वास्थ्य केंद्र के चिकित्सा प्रभारी डॉक्टर राजेश सिंह का कहना है कि नियमित टीकाकरण के दौरान उन लोगों को एएनएम की ओर से टीकाकरण किया गया है।

बगहा: इस वक्त की बड़ी खबर बिहार के बगहा से आ रही है। यहां टीकाकरण के बाद 17 बच्चों की तबीयत बिगड़ गई हैं। जबकि एक बच्चे की गांव में मौत हो गई। बच्चों को आनन-फानन में नजदीक के ही अनुमंडल अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है। जहां पर अभी भी उनका इलाज जारी है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार शुक्रवार को नियमित टीकाकरण के दौरान बगहा दो प्रखंड के मैनाहा गांव में एएनएम ने बच्चों का टीकाकरण किया था। जिसके कुछ देर बाद ही बच्चों की तबीयत बिगड़ने लगी। कुछ बच्चों को उल्टियां होने लगी।

इसी बीच एक बच्चे ने गांव में ही दम तोड़ दिया। उधर टीकाकरण के बाद बच्चों की तबीयत बिगड़ने के बारे में जैसे ही स्वास्थ्य विभाग के अफसरों को जानकारी मिली।

उनकी टीम फौरन मौके पर पहुंच गई। बच्चों को तत्काल अनुमंडल अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां पर अभी भी उनका बच्चों का इलाज चल रहा है। इस घटना के बाद से पूरे मामले की जांच की जा रही है। बच्चे कैसे बीमार हुए और टीकाकरण में कोई चूक तो नहीं हुई, इन सवालों के जवाब तलाशे जा रहे हैं।

अस्पताल में टीकाकरण की फाइल फोटो

ये भी पढ़ें: अनलॉक हुआ राज्य: खुल गया ये सब, मिली लॉकडाउन से छूट

बीमार बच्चे की मां ने कहा-टीका लगाते ही बिगड़ने लगी तबीयत

मौके पर मौजूद बीमार बच्चे की मां कविता देवी ने बताया कि शुक्रवार को गांव में एएनएम ने बच्चों को टीका लगाया उसके बाद से ही अचानक उन बच्चों की तबीयत खराब हो गई जिनका टीकाकरण किया गया था।

इस दौरान थोड़ी देर में ही एक बच्चे की मौत हो गई। उसके बाद हम लोगों ने आनन-फानन में अपने बच्चों को अनुमंडल अस्पताल में भर्ती करवाया है।

ये भी पढ़ेंः अनलॉकः झारखंड में खुलेंगे होटल, चलेंगी बसें, सरकार ने जारी की गाइडलाइंस

डॉक्टर की फाइल फोटो

क्या कहते हैं डॉक्टर

वहीं बगहा दो स्वास्थ्य केंद्र के चिकित्सा प्रभारी डॉक्टर राजेश सिंह का कहना है कि नियमित टीकाकरण के दौरान उन लोगों को एएनएम की ओर से टीकाकरण किया गया है।

किस परिस्थिति में तबीयत खराब हुई है इसकी जांच की जा रही है। साथ ही टीकाकरण के दौरान कोई लापरवाही तो नहीं बरती गई है, इसकी भी जांच कराई जा रही है। उन्होंने बताया कि अस्पताल में भर्ती बच्चों की स्थिति खतरे से बाहर है।

ये भी पढ़ेंः बन जाएंगे करोड़पति: अगर करते हैं इस सब्जी का व्यवसाय, जानें कैसे

देश दुनिया की और खबरों को तेजी से जानने के लिए बनें रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।

Tags:    

Similar News