बदल गई गाइडलाइन: Unlock -3 में इस राज्य में कड़ी पाबंदी, मिलेगी ये छूट
सरकार ने गाइडलाइन का एलान किया है। इसके तहत सरकारी और निजी दफ्तर 50 फीसदी कर्मचारियों के साथ खुलेंगे। वहीं स्कूल,शॉपिंग मॉल, धार्मिक स्थल अभी भी बंद रहेंगे।;
पटना: केंद्र सरकार के अनलॉक 3 लागू करने के बाद बिहार की नीतीश सरकार ने कोरोना वायरस से बचाव को लेकर कड़ी पाबंदियों के साथ अनलॉक 3 लागू कर दिया। इसे लेकर बिहार सरकार ने गाइडलाइन जारी की है। ये गाइडलाइन 1 अगस्त से 16 अगस्त तक फॉलो की जायेगी। बिहार में कोरोना की स्थिति खराब होने के चलते अनलॉक में ज्यादा छूट नहीं मिली है, बल्कि कुछ पाबंदियां कड़ाई से लगाई गयीं हैं।
बिहार अनलॉक 3 की गाइडलाइन :
नीतीश सरकार ने गाइडलाइन का एलान कर दिया है। इसके तहत सरकारी और निजी दफ्तर 50 फीसदी कर्मचारियों के साथ खोलने की इजाजत है। वहीं स्कूल,शॉपिंग मॉल, धार्मिक स्थल अभी भी बंद रहेंगे। राजनीतिक- सांस्कृतिक कार्यक्रमों की इजाजत नहीं हैं। रेस्टोरेंट खोलने की सशर्त मंजूरी है।
ये भी पढ़ें-योगी सरकार का बड़ा फैसला, अब इन जगहों की सुरक्षा करेगी अलग फोर्स
क्या रहेगा खुला:
-सरकारी कार्यालय और निजी क्षेत्र के कार्यालयों को 50% कर्मचारियों के साथ खोलने की अनुमति है।
-राज्य में रेस्टोरेंट खोलने की सशर्त मंजूरी दी गई है। वहां से सिर्फ टेक अवे या होम डिलेवरी की सुविधा मिलेगी।
-दुकानों और मार्केट को खोलने के लिए कई तरह के नियमों का पालन करना होगा।
-दुकानें नियमानुसार खुलेंगी।
ये भी पढ़ें-रक्षाबंधन पर इन सरकारी कर्मचारियों को तोहफा, सरकार ने सैलरी पर किया ये एलान
-हवाई जहाज और ट्रेनों का संचालन होगा।
-जरूरी सामानों को ले जाने वाले वाहनों को अनुमति होगी।
-राज्य के अंदर टैक्सी और ऑटो रिक्शा की सुविधा मिलेगी।
क्या रहेगा बंद :
-स्कूल-कॉलेज बंद रहेंगे।
-धार्मिक स्थलों पर आम लोगों के लिए पाबन्दी रहेगी।
-सभी प्रकार के राजनीतिक और सांस्कृतिक कार्यक्रम पहले की तरह ही प्रतिबंधित रहेंगे।
-रात्रि 10:00 बजे से सुबह 5:00 बजे तक बिहार में कर्फ्यू लागू रहेगा।
-शॉपिंग मॉल बंद रहेंगे।
-रेस्टोरेंट में बैठ कर खाने की व्यवस्था नहीं होगी।
-राज्य के अंदर ट्रांसपोर्ट के सारे माध्यमों पर फिलहाल रोक लगी रहेगी।
ये भी पढ़ें-अब ये ऐप छात्रों को सिखाएगा अंग्रेजी और हिंदी, जानिए इसकी पूरी डिटेल्स
बिहार में कोरोना संक्रमण का आंकड़ा:
बिहार में संक्रमितों की संख्या 48001 हो गई है। यहां बीते 24 घंटो में 2082 मामले सामने आए हैं। 29 जुलाई को हुए टेस्ट के आधार पर राज्य में 1445 और 28 जुलाई को हुई जांच के आधार पर 637 नए कोविड पॉजिटिव केस मिले हैं। राज्य में अब तक 273 लोगों की कोरोना संक्रमण से मौत हो गयी, वहीं अब तक राज्य में 30 हजार से ज्यादा लोगों ठीक हो चुके हैं।
देश दुनिया की और खबरों को तेजी से जानने के लिए बनें रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।