तालिबान ने छोड़े भारतीय समेत 150 लोग, अब लौटेंगे काबुल एयरपोर्ट

Afghanistan-Taliban News: तालिबान ने काबुल एयरपोर्ट से 150 लोगों को जबरन अपने साथ लेते गए थे, लेकिन अब उन सभी लोगों को छोड़ दिया गया है।;

Newstrack :  Network
Published By :  Shreya
Update:2021-08-21 14:52 IST

तालिबान के लड़ाके (फोटो साभार- सोशल मीडिया)

Afghanistan-Taliban News: अफगानिस्तान पर कब्जा करने के बाद तालिबान लगातार देश के नागरिकों पर अपना जुल्म ढा रहा है। अलग अलग तरह से तालिबान के लड़ाके लोगों के लिए मुश्किलें पैदा कर रहे हैं। इस बीच तालिबान ने काबुल एयरपोर्ट से 150 लोगों को जबरन अपने साथ लेते गए थे, लेकिन अब उन सभी लोगों को छोड़ दिया गया है। इसकी जानकारी स्थानीय मीडिया के हवाले से मिली है।

स्थानीय मीडिया के मुताबिक, तालिबान ने उन सभी 150 लोगों को छोड़ दिया है, जिन्हें काबुल एयरपोर्ट से जबरन अपने साथ लेकर गए थे। अब ये सभी लोग वापस एयरपोर्ट की ओर लौट रहे हैं। बता दें कि इन 150 लोगों में ज्यादातर भारतीय शामिल हैं, इसके अलावा अफगानी सिख और अफगानाी नागरिक भी शामिल हैं। अफगानी मीडिया के मुताबिक, सभी भारतीय सुरक्षित हैं और एयरपोर्ट लौट रहे हैं। अथॉरिटी लगातार लोगों के संपर्क में है। 

अफगानी पत्रकार ने बताया कि, जिन लोगों को तालिबानी अपने साथ ले गए थे, उनके पासपोर्ट की जांच की गई है। सूत्रों के हवाले से स्थानीय मीडिया ने यह भी बताया है कि इन लोगों को अगवा करने वालों का कहना है कि इन्हें काबुल एयरपोर्ट ले जाया जाएगा, फिलहाल इन सभी को एयरपोर्ट के करीब एक गैराज में रखा गया है। 

अब्दुल गनी बरदार (फाइल फोटो साभार- सोशल मीडिया)

काबुल पहुंचा अब्दुल गनी बरदार

वहीं, दूसरी ओर तालिबान का को- फाउंडर मुल्ला अब्दुल गनी बरदार राजधानी काबुल पहुंच गया है। बताया जा रहा है कि वो यहां पर सरकार बनाने को लेकर चर्चा करने आया है। काबुल में बरदार जिहादी नेताओं और राजनीतिज्ञों से मुलाकात करेगा। जाहिर है कि अफगानिस्तान पर कब्जा करने के बाद तालिबान देश की सत्ता पर काबिज हो गया है। तालिबान का कहना है कि उसके राज में देश का विकास होगा और लोगों को परेशान नहीं किया जाएगा।

दोस्तों देश और दुनिया की खबरों को तेजी से जानने के लिए बने रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलो करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।

Tags:    

Similar News