Corona Vaccination: जुलाई अंत तक टीकाकरण के लक्ष्य से चूकेगा देश, भारत बायोटेक बना वजह

Corona Vaccination: केंद्र सरकार ने जुलाई अंत तक 50 करोड़ से अधिक कोरोना वैक्सीन की खुराक मुहैया कराने का लक्ष्य तय किया था, जो कि असंभव नजर आ रहा है।;

Newstrack :  Network
Published By :  Shreya
Update:2021-07-26 19:15 IST

वैक्सीन (फोटो- न्यूजट्रैक)

Corona Vaccination: बीते करीब डेढ़ साल से देश कोरोना वायरस के खिलाफ जंग लड़ रहा है। इस महामारी को हराने के लिए सबसे बड़ा हथियार कोविड-19 वैक्सीन को ही माना जा रहा है। वहीं, कोरोना वायरस की तीसरी लहर की दस्तक की आशंका बढ़ने के बाद सरकार टीकाकरण अभियान की रफ्तार बढ़ाने का प्रयास कर रही है। हालांकि वैक्सीन की कमी की वजह से ऐसा करने में मुश्किलें आ रही है।  

दरअसल, भारत ने इस साल जुलाई अंत तक 50 करोड़ से अधिक कोरोना वैक्सीन की खुराक देने का लक्ष्य तय किया था, लेकिन केंद्र ऐसा करने में पीछे रह जाएगा, क्योंकि स्वदेशी वैक्सीन निर्माता कंपनी भारत बायोटेक वैक्सीन के उत्पादन को बढ़ाने में असफल नजर आ रही है। यह बात सोमवार को सरकार द्वारा जारी रिपोर्ट में सामने आई है। 

जाहिर है कि केंद्र की मोदी सरकार द्वारा इस साल 16 जनवरी को कोरोना महामारी के खिलाफ दुनिया का सबसे बड़ा टीकाकरण अभियान शुरू किया गया था। इस अभियान के तहत वैक्सीन की करीब 43 करोड़ खुराकें वितरीत की गई हैं। जो कि चीन को छोड़कर किसी भी अन्य देश के मुकाबले अधिक है। हालांकि भारत की आबादी के लिहाज से यह काफी कम है। 

वैक्सीनेशन (फोटो- न्यूजट्रैक)

लक्ष्य से इसलिए चूकेगी सरकार

आपको बता दें कि सरकार ने मई में कहा था कि वह जुलाई के अंत तक 51 करोड़ 60 लाख कोरोना वैक्सीन की डोज मुहैया कराएगी, लेकिन इस लक्ष्य को पूरा करना असंभव नजर आ रहा है। सरकार को यकीन था कि उसे जुलाई या अगस्त से हर महीने 6 से 7 करोड़ कोवैक्सीन खुराक की आपूर्ति मिलने लगेगी। हालांकि बीते दिनों केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया ने संसद में जानकारी दी थी कि इस महीने भारत बायोटेक महज 2.5 करोड़ और अगस्त में 3.5 करोड़ टीके की डोज मुहैया कराएगा। 

इसके अलावा सरकार ने दिसंबर तक देश के सभी वयस्कों का टीकाकरण कराने का लक्ष्य रखा है। जाहिर है कि देश में अभी वैक्सीनेशन के लिए तीन वैक्सीन का इस्तेमाल किया जा रहा है। इसमें भारत बायोटेक की कोवैक्सिन, सीरम इंस्टीट्यूट की कोविशील्ड और रूस की स्पुतनिक शामिल हैं। स्वास्थ्य राज्य मंत्री भारती प्रवीण पवार के मुताबिक, जनवरी से 16 जुलाई तक भारत बायोटेक ने 5.45 करोड़ वैक्सीन की खुराक, सीरम ने 36.01 करोड़ खुराकें केंद्र को आपूर्ति की है। 

दोस्तों देश और दुनिया की खबरों को तेजी से जानने के लिए बने रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलो करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।

Tags:    

Similar News