भारत में कोरोना से मौत का आंकड़ा 3 लाख के पार, अमेरिका और ब्राजील के बाद भारत पहुंचा तीसरे नंबर पर

Coronavirus Death in India:कोरोना दूसरी लहर ने भारत में तबाही मचा दी। मरने वालों का आंकड़ा 3लाख के पार चला गया।

Newstrack :  Network
Published By :  Shraddha
Update: 2021-05-24 02:09 GMT

कोरोना मौत (फाइल फोटो सौ. से सोशल मीडिया)

Coronavirus Death in India : कोरोना की दूसरी लहर (Corona second wave) ने भारत (India) में तबाही मचा दी। इस बार कोरोना से मरने वालों का आंकड़ा 3 लाख के पार चला गया। स्वास्थ्य मंत्रालय (Ministry of Health) की तरफ से जारी आंकड़ों के मुताबिक इस बार कोरोना संक्रमण से 2,99,266 लोगों की मौत हो चुकी है। इसमें अगर राज्यों के ताजा आंकड़ों को जोड़ ले तो ये संख्या तीन लाख के पार चली जाएंगी।

आपको बता दें कि 23 मई की शाम को राज्यों द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक पिछले 24 घंटे में महाराष्ट्र में 594, दिल्ली में 189, राजस्थान में 113, पुडुचेरी में 34, छत्तीसगढ़ में 92 लोगों की कोरोना संक्रमण के चलते मौत हो चुकी है। इससे पहले अमेरिका और ब्राजील में कोरोना संक्रमण से मरने वालों का आंकड़ा 3 लाख के पार पहुंच गया था। अब भारत में यह आंकड़ा नजर आ रहा है। भारत में कोरोना का आंकड़ा तीन लाख के पार जाने पर अमेरिका और ब्राजील के बाद भारत तीसरे नंबर पर पहुंच गया है।

इन राज्यों में सबसे ज्यादा लोगों की हुई मौत

स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक वैश्विक कोरोना महामारी से अब तक देश में 2,99,266 लोगों ने अपनी जान गंवाई है। कोरोना महामारी के चलते देश में सबसे ज्यादा मौते इन राज्यों से हुई है। बताया जा रहा है कि महाराष्ट्र में 87,300 मौते, कर्नाटक में 24,658, दिल्ली में 23,013, तमिलनाडु में 20,046, उत्तर प्रदेश में 18,978, पश्चिमी बंगाल में 14,208, पंजाब 13089 और छत्तीसगढ़ में 12,494 इतनी मौते हुई है।

कोरोना की दूसरी लहर ने भारत को तबाह कर रख दिया है। भारत दुनिया में सबसे ज्यादा कोविड मामले रिकॉर्ड देने वाले देशों में शुमार हो गया है। दूसरी लहर में भारत में कोरोना से मौत के आंकड़े 4 लाख के पार भी जा चुके थे। रोजाना मरने वाले लोगों की संख्या 4000 तक पहुंच गई थी। अभी यह लहर थोड़ी धीमी पड़ी है। स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक बीते 24 घंटों में 2,40,842 नए मामले सामने आ रहे हैं। 3,741 लोगों की मौत हो चुकी है। 

Tags:    

Similar News