Coronavirus Latest Updates: तीसरी लहर का बढ़ा खतरा, इन राज्यों में तेजी से सामने आए संक्रमण के मामले

Coronavirus Latest Updates: कोरोना की तीसरी लहर की संभावनाओं के बीच एक बार फिर संक्रमण के मामलों में तेजी से वृद्धि होने लगी है। ये बढ़ोत्तरी कुछ ही राज्यों में देखने को मिली है।

Newstrack :  Network
Published By :  Vidushi Mishra
Update:2021-08-05 12:53 IST

कोरोना वायरस ( फोटो सौजन्य से सोशल मीडिया)

Coronavirus Latest Updates: पूरे देश में कोरोना की तीसरी लहर की संभावनाओं के बीच एक बार फिर संक्रमण के मामलों में तेजी से वृद्धि होने लगी है। लेकिन मामलों में ये बढ़ोत्तरी सिर्फ कुछ ही राज्यों में देखने को मिली है। स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार, बीते 24 घंटे में भारत में कोरोना के 42,982 नए मामले सामने आए हैं। जिससे तीसरी लहर की आशंका तेजी से बढ़ रही है।

ऐसे में स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, बीते 24 घंटे में सबसे ज्यादा कोरोना मामलों वाले राज्यों में सबसे ऊपर केरल का नाम है। यहां 22,414 नए मामले सामने आने से हड़कंप मच गया है। पूरे देश में बीते 24 घंटे में 42,982 मामले सामने आए। जिनमें से 80.73 प्रतिशत मामले केवल 5 राज्यों में दर्ज किए गए हैं। इसमें से 52.15 प्रतिशत मामले केरल से ही हैं।

इन राज्यों में खतरा

फोटो- सोशल मीडिया

महाराष्ट्र का रिकॉर्ड सबसे ज्यादा

इसके बाद महाराष्ट्र में 6,126 मामले, आंध्र प्रदेश में 2,442 मामले, तमिलनाडु में 1,949 मामले और कर्नाटक में 1,769 नए मामले सामने आए हैं। बीते 24 घंटे में पूरे देश में कोरोना से 533 मरीजों की मौत हुई है। इनमें सबसे महाराष्ट्र का रिकॉर्ड सबसे ज्यादा है।

जबकि केरल में 108 मरीजों की मौत हो गई। इस समय भारत का रिकवरी रेट 97.37 प्रतिशत है। रिकवरी की बात करें तो बीते 24 घंटे में कोरोना के 41,726 मरीज ठीक हुए हैं। जिससे कुल ठीक होने वाले मरीजों की संख्या बढ़कर 3,09,74,748 हो गई है। इस समय देश में कोरोना के 4,11,076 मरीज सक्रिय हैं, जिनका अस्पतालों में इलाज चल रहा है। 

उत्तर प्रदेश में कोरोना संक्रमण की बात करें तो यहां बुधवार को कोरोना मरीजों की संख्या में गिरावट आई है। बीते 24 घंटे में कोरोना से संक्रमित 61 नए रोगी मिले। बीते मंगलवार को 65 मरीज मिले थे। 

ऐसे में डरावे वाली बात ये है कि दो जिलों में फिर से कोरोना संक्रमण वापस लौटा है। जो कि फर्रुखाबाद व अमरोहा है। इस समय यहां सक्रिय मामले बढ़कर 686 हो गए हैं। यूपी में 2.46 लाख लोगों का कोरोना टेस्ट कराया गया। अब तक कुल 6.64 करोड़ लोगों की कोरोना जांच कराई जा चुकी है। ताजा रिपोर्ट के अनुसार, पाजिटिविटी रेट 0.02 प्रतिशत है। रिकवरी रेट 98.6 प्रतिशत है।

Tags:    

Similar News