Maharashtra News: महाराष्ट्र के डिप्टी CM शिंदे की गाड़ी को बम से उड़ाने की धमकी, दिल्ली में मौजूद हैं उपमुख्यमंत्री

Maharashtra News: महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम और पूर्व सीएम एकनाथ शिंदे को जान से मारने की धमकी मिली है। गोरेगांव पुलिस को एक अज्ञात व्यक्ति की ओर से डिप्टी सीएम शिंदे की गाड़ी को बम से उड़ाने की धमकी भरा ईमेल मिला है।;

Written By :  Sakshi Singh
Update:2025-02-20 13:48 IST

महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम एकनाथ शिंदे

Maharashtra News: महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम और पूर्व सीएम एकनाथ शिंदे को जान से मारने की धमकी मिली है। बताया जा रहा है कि गोरेगांव पुलिस को एक अज्ञात व्यक्ति की ओर से डिप्टी सीएम शिंदे की गाड़ी को बम से उड़ाने की धमकी भरा ईमेल प्राप्त हुआ है। यही नहीं इस तरह की धमकी भरा ईमेल रेल मंत्रालय और जेजे मार्ग पुलिस स्टेशन को मिला है। 

डिप्टी सीएम एकनाथ शिंदे को जान से मारने की धमकी भरा ईमेल पाते ही पुलिस जांच में जुट गई। शुरुआती जांच में इन ईमेल के हॉक्स कॉल होने की जानकारी सामने आई है। बता दें कि उपमुख्यमंत्री अभी दिल्ली में मौजूद हैं। वह यहां दिल्ली सीएम शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने पहुंचे थे। उनके साथ यहां महाराष्ट्र सीएम देवेंद्र फडणवीस भी मौजूद हैं। भाजपा नेता रेखा गुप्ता ने दिल्ली मुख्यमंत्री पद के रूप में शपथ ली।

Tags:    

Similar News