Elon Musk News: भारत में एंट्री से पहले एलन मस्क को झटका, सरकार ने स्टारलिंक के लिए जारी की एडवाइजरी

Elon Musk News: एलन मस्क की स्टारलिंक नाम की कंपनी भारत में सैटेलाईट से इंटरनेट सेवाएं देने की तैयारी में है। लेकिन इससे पहले कंपनी को एक बड़ा झटका लगा है।;

Newstrack :  Network
Published By :  Shreya
Update:2021-11-27 10:30 IST

एलन मस्क (फोटो साभार- सोशल मीडिया) 

Elon Musk News: दुनिया के सबसे अमीर व्यक्ति (World's Richest Man) एलन मस्क (Elon Musk) भारत में उपग्रह आधारित इंटरनेट सेवाएं (Internet Services) देने की तैयारी में हैं। एलन मस्क की स्टारलिंक सैटेलाइट कम्युनिकेशंस प्राइवेट लिमिटेड (Starlink Satellite Communication Pvt Ltd) नाम की कंपनी सैटेलाईट से इंटरनेट (Satellite Se Internet) सेवाएं देने के लिए भारत में रजिस्ट्रेशन भी करवा लिया है। लेकिन भारत में एंट्री से पहले कंपनी को एक बड़ा झटका लगा है। 

दरअसल, केंद्र की मोदी सरकार (Modi Government) ने शुक्रवार को चेतावनी जारी करते हुए स्टारलिंक कंपनी (Starlink) को भारत में लाइसेंस लेने की सलाह दी है। . दूरसंचार विभाग (Department of Telecommunications) ने जारी एडवाइजरी में कहा है कि स्टाइलिंक के पास भारत में सैटेलाइट आधारित इंटरनेट सर्विस प्रोवाइड करने का लाइसेंस नहीं है। यह देखा गया है कि स्टारलिंक (https://starlink.com) ने बिना किसी लाइसेंस के भारत में इंटरनेट सेवाओं की प्री बुकिंग शुरू कर दी है। 

सेवाओं पर रोक लगाने का निर्देश

ऐसे में DoT ने जनता को सलाह दी है कि विज्ञापित की जा रही स्टारलिंक सेवाओं की सदस्यता न लें। विभाग ने कंपनी को सैटेलाइट बेस्ड कम्युनिकेशन सर्विस देने के लिए नियामक ढांचे का पालन करने और भारत में तत्काल प्रभाव से इंटरनेट सर्विसेस की बुकिंग या सेवाएं देने पर रोक लगाने को कहा है। सरकार ने यह एडवाइजरी ऐसे समय में जारी की है, जब एलन मस्क की कंपनी भारत में टेलीकॉम कंपनियों से साझेदारी का विकल्प ढूंढ रही है।

दोस्तों देश और दुनिया की खबरों को तेजी से जानने के लिए बने रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलो करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।

Tags:    

Similar News